कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CISF से DIG दयाशंकर जी रहे : गाडरवारा एन टी पी सी के बाल भारती पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन
Aditi News Team
Thu, Oct 30, 2025
गाडरवारा एन टी पी सी के बाल भारती पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन

गाडरवारा बाल भारती पब्लिक स्कूल, गाडरवारा में 30 अक्टूबर 2025 को भारतीय संविधान के महत्व को समर्पित एक विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक अनुभव था। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) श्रीमान दयाशंकर, मुख्य प्रबंधक - श्रीमान श्याम कुमार (एनटीपीसी गाडरवारा) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सर्वप्रथम संविधान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया उसके बाद प्रार्थना सभा में पहुंचकर विधिवत दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद सभी ने गायत्री मंत्र का सामूहिक उच्चारण किया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग पाण्डे द्वारा अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया गया । और विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक करने एवं इसके महत्व को समझाने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की कविताओं का सुमधुर पाठ किया गया, साथ ही ‘हमारा संविधान’ विषयक नाट्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त मौलिक अधिकारों पर आधारित नृत्य ने संविधान की गरिमा एवं इसके सार को सुंदर रूप में प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों ने प्रार्थना को अत्यंत अर्थपूर्ण एवं उत्साहवर्धक बना दिया।मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक श्रीमान दयाशंकर, ने अपने सम्बोधन में संविधान के आधार स्तंभों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविधता में एकता और नागरिकों के अधिकारों एवं दायित्वों की गहराई से व्याख्या की। अतिथियों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।विद्यालय प्रशासन द्वारा इस जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम की उच्च स्तरीय सफलता की सराहना की गई। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को विशेष मान्यता दी गई। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक अवसर था, बल्कि हर उपस्थित सदस्य के लिए भारतीय संविधान के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने वाला था।इस प्रकार, बाल भारती पब्लिक स्कूल की यह विशेष प्रार्थना विद्यार्थियों के विचारों में राष्ट्रीयता और संविधान के प्रति गहरी समझ उत्पन्न करने में सफल रही तथा एक प्रेरक एवं यादगार अनुभव प्रदान किया।
Tags :
अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)
गाडरवारा NTPC
बाल भारती पब्लिक स्कूल में
भारतीय संविधान पर जागरूकता अभियान
उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) श्रीमान दयाशंकर,
मुख्य प्रबंधक - श्रीमान श्याम कुमार (एनटीपीसी गाडरवारा)
विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग पाण्डे
भारतीय संविधान पर विशेष प्रार्थना सभा का भव्य आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन