: प्रवेश प्रारंभ सत्र 2025-26 मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम बीएस डब्ल्यू एम एस डव्बलू
प्रवेश प्रारंभ सत्र 2025-26 मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम बीएस डब्ल्यू एम एस डव्बलू
प्रिय अभ्यार्थी/विद्यार्थियों आप के लिए खुश खबरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (म. प्र.शासन)के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना,चित्रकूट के अंतर्गत कम फीस में BSW / MSW कोर्स करवाया जा रहा है ,जिसकी सीट मात्र BSW हेतु _ 40 एवं MSW हेतु _ 50है। आप अपने शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने के लिए इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
जिन छात्रों ने 12 वी पास की है वह विद्यार्थी BSW कोर्स कर सकते है।
जिनका स्नातक (ग्रेजुएशन) पूर्ण है वह विद्यार्थी MSW कोर्स कर सकते है। जिन विद्यार्थियों के 12वीं के परीक्षा परिणाम एवं स्नातक में फाइनल ईयर के परीक्षा परिणाम आने वाले हैं वह भी अपना पंजीकरण करके अपनी सीट बुक कर सकते हैं
विशेषता
1. कक्षाएं प्रतिदिन न होकर केवल रविवार को आयोजित होती है जिससे आप नियमित रूप से कालेज में भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। कक्षाओं में परामर्शदाताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है।
2. इसमें TC जमा करने की आवश्यकता नही होती है।
3. आपको फीस भी एक साथ जमा करने की आवश्यकता नही दो किस्तों में फीस आप भर सकते है।
4. शासकीय कॉलेज/विद्यालय में कक्षा आपके ब्लॉक मुख्यालय में लगेगी।
5. फील्डवर्क में आपके गांव को आपके फील्डवर्क के रूप में दिया जायेगा जिससे आप शासकीय योजनाओं को अपने गांव को जोड़ कर लाभ दिला सकेंगे और अपनी पहचान और नेतृत्व बढ़ा पाएंगे।
6. कोर्स में पुस्तके निःशुल्क मिलेगी।
7. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
8. कोर्स से आप NGO सेक्टर में ओर अन्य योजनाओं में कार्य करने हेतु पात्रता रहेगी।
आवेदन कैसे करे?
आवश्यक दस्तावेज
BSW के लिए
10 वी अंकसूची
12वी अंकसूची
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
समग्र आई डी
वोटर आई डी
2 फोटो
gmail
कोर्स फीस
कुल फीस 4500 rs
पहली किस्त 2250 rs
100 rs पंजीयन शुल्क
केMSW के लिए
10 वी अंकसूची
12वी अंकसूची
ग्रेजुएशन की अंकसूची
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
समग्र आई डी
वोटर आई डी
2 फोटो
gmail
कोर्स फीस MSW
कुल फीस- 6500/_
पहली किस्त 3250/_
100/- पंजीयन शुल्क
कोर्स फीस BSW
कुल फीस - 4500/_
पहली किस्त -2250/_
100/- पंजीयन शुल्क
50₹ पोर्टल शुल्क अतिरिक्त ।
प्रवेश के लिए सम्पर्क*राकेश खेमरिया 9993288596 अध्य्यन केन्द्र शासकीय महाविध्यालय साईखेडा जिला नरसिंहपुर
Tags :