Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

कानी बाडा में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किया पार्क का लोकार्पण : ग्राम पंचायत कानीवाड़ा के खेड़ापति मंदिर परिसर मे सभा का हुआ आयोजन

Kamar Rana Aditi News

Mon, Nov 3, 2025

ग्राम पंचायत कानी बाडा में मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने किया पार्क का लोकार्पण

देवरी रायसेन __उदयपुरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कानीवाड़ा में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में एक जनसभा का आयोजन खेड़ापति मंदिर परिसर में किया गया।

मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गए पार्क का निरीक्षण किया और वहाँ लगाए गए सैकडो वृक्षौ की सराहना की। उन्होंने स्वयं भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो की उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत पहली ग्राम पंचायत कानी बाड़ा है, जहां इतना भव्य और सुंदर पार्क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है जिसमें सैकड़ो की तादाद में पेड़ लगाए गए हैं।

मंत्री पटेल ने सभा को संबोधित करतेहुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सराहना की ।मंत्री पटेल ने कहा कि ग्रामवासियों की आस्था को देखते हुए खेड़ापति मंदिर परिसर में एक भव्य मंदिर निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्राम पंचायतों का समग्र विकास है और कानीवाड़ा जैसे आदर्श गांवों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

मंच संचालन अखिलेश कुमार धाकड़ ने किया। और आभार जिला जनपद प्रतिनिधि कपिल कुमार लोधी, द्वारा किया गया।

इस मौके पर जिला जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती कुंवर बाई लोधी, , भूरेलाल जी बड़कुर, सरपंच प्रहलाद सिंह लोधी, पोप सिंह लोधी, तखत सिंह लोधी, कमल सिंह लोधी, मानसिंह लोधी, लक्ष्मी नारायण लोधी, नरेंद्र सिंह लोधी, सरपंच रवि शंकरपवैया सरपंच रामस्वरूप लोधी, ,सरपंच घनश्यामलोधी, सरपंच जगदीकुमार, के साथ-साथ सेकडो की तादाद में लोग मौजूद थे। something...

Tags :

न्यूज़ रिपोर्टर कमर राणा, जिला रिपोर्टर रायसेन

जरूरी खबरें