कांग्रेस किसान पंचायत में हुए सैकड़ो किसान सम्मिलित : किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में हुआ किसान पंचायत का आयोजन
Kamar Rana Aditi News
Mon, Oct 13, 2025
रायसेन देवरी---नगर में कांग्रेस की ओर से किसान पंचायत का आयोजन नगर के बस स्टैंड प्रांगण में हुआ , जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने खाद, बीज, डीएपी, यूरिया और एमएसपी जैसी जरूरी कृषि सामग्री की कमी सहित, अपनी विभिन्न समस्याएं कांग्रेस नेताओं के समक्ष रखीं।
किसान हाकम सिंह ने बताया कि-- यूरिया डीएपी को लेकर किसान परेशान है , किसानों को उचित दाम भी नहीं मिल रहा।
कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक, एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल बेगमगंज, पूर्व विधायक देवेंद्र गडरवास, तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान , किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र धाकड़, एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रायसेन रणजीत सिंह रघुवंशी, सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि, वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सरकार किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेगी।
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, रणजीत सिंह ने भी भाजपा सरकार को किसानों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस किसानो के हित में ठोस कदम उठाएगी।
इस मौक पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कविंद्र रघुवंशी, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मेघराज पटेल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी,
जिला प्रभारी शैलेंद्र पटेल, विधानसभा प्रभारी अजय पटेल, एनएसयूआई के अजय रघु ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा धर्मवीर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गरुड़ रघुवंशी वरिष्ठ किसान नेता संतोष रघुवंशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवंत सिंह रघुवंशी, युवा नेता सानिध्य रघु, के साथ-साथ सैकड़ो कार्यकरता एवं किसान ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार चंचल जैन को ज्ञापन सोपा। something
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन