Friday 26th of September 2025

ब्रेकिंग

प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर भड़काने का आरोप है

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का वायरल वीडियो, बोले आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में। • लगभग 20.54 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग ₹ 2 लाख रूपये।

OPERATION EAGLE CLAW

: सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर मे पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजन,भगवान श्री पुष्पदंत जी के मोक्षकल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया

Aditi News Team

Sun, Aug 31, 2025
सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर मे पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजन,भगवान श्री पुष्पदंत जी के मोक्षकल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया कुण्डलपुर।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य विद्यारत्न आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ दशलक्षण महापर्व 28 अगस्त से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पर्वत पर स्थित पूज्य बड़े बाबा मंदिर में प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश, पूजन, विधान हो रहा है। विद्याभवन में प्रातः अभिषेक पूजन का कार्यक्रम , दोपहर में स्थानीय विद्याभवन में कुण्डलपुर जैन समाज के श्रावक परिवारों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग विधान का आयोजन भक्ति भावपूर्वक किया जा रहा है। उत्तम आर्जव के तीसरे दिवस प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धिकलश आदि करने का सौभाग्य अनिल मयंक नीलम डॉ सृष्टि सृजन जैन परिवार दमोह ,अखिलेश रितेश रजनीश जैन ललितपुर, अनमोल प्रकाश आभा आकाश अर्पित अशोक परिवार डोंगरगांव, संभव शरद किरण सोनम परिवार जबलपुर, डॉ रचित रमेश श्रीमंत जैन जयसिगपुर, श्रीमती सुशीला ठौरा परिवार कोटा के साथ श्रद्धालु भक्तों ने प्राप्त किया। दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार गोकुलचंद जैन , कोमलचंद जैन कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता दर्ज की। विधान ब्रह्मचारी मनोज भैया दमोह ,अनिल पुजारी जी कुंडलपुर के द्वारा कराया जा रहा है। चतुर्थ दिवस उत्तम शौच के दिन प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश आदि एवं भगवान श्री पुष्पदंत जी के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य श्रीमती सुशीला ठौरा परिवार दादाबाड़ी कोटा, ऋषभ सौम्या प्रवीण जैन परिवार कानपुर, संभव शरद किरण स्वाति जैन परिवार जबलपुर, निर्मलकुमार सराफ सराफ परिवार सागर, अमन सुनील जैन शेरपुरा विदिशा, इंशु राकेश सिंघई बीना, आदिश राशि कमलेश साहिल जैन परिवार बंडा के साथ श्रद्धालु भक्तों ने अभिषेक में भाग लिया। दोपहर में विद्या भवन में विधान पुन्यार्जक परिवार हेमचंद जैन, अनिल जैन, संतोष जैन , राजेंद्र जैन ,राजकुमार जैन कुण्डलपुर के साथ श्रद्धालु भक्तों ने विधान में भाग लिया।सायंंकाल में आरती पुण्यार्जक परिवार के द्वारा एवं प्रवचन ब्रह्मचारी हेमा दीदी, रानी दीदी कर्नाटक द्वारा हो रहे हैं। बड़े बाबा मंदिर में सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हो रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैन तांबोला (हौजी) एवं एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चुनचुन, शिखा जैन, बाबू ,चुन्नू ,नियति, अदिति, पलक आदि विजयी रहे।

Tags :

जरूरी खबरें