Sunday 21st of December 2025

ब्रेकिंग

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने किया कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण

नरसिंहपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

एड्स पखवाड़ा अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु नरसिंहपुर पुलिस का विशेष अभियान

शक्ति शुगर मिल कोंडिया में कार्य के दौरान हुए 4 मजदूर हुए घायल

नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश (IAS) के मार्गदर्शन में : प्राचीन धार्मिक नगरी बरमान में स्वच्छता अभियान की बड़ी पहल

Aditi News Team

Sat, Dec 20, 2025

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी

प्राचीन धार्मिक नगरी बरमान में स्वच्छता अभियान की बड़ी पहल

नरसिंहपुर- बरमान नर्मदा भक्त गौप्रेमी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह नागेश (IAS) के मार्गदर्शन में बरमान कला में दुकान पर जाकर स्वयं चिपकाये मेरा बरमान स्वच्छ बरमान एवं बस स्टैंड बाजार के सभी दुकानदारों के स्वच्छता बनाये रखने जागरूक किया ।

जागरूक अभियान के तहत पैदल चलते चलते कुछ नर्मदा परिक्रमा वासियों से मिले और उन्हें स्वयं के पैसो से अच्छी क्वालिटी की चरण पादुका दिलाई और सभी से उनका हाल चाल पूछा नर्मदे हर कहा।

पैदल चलते चलते सीईओ साहब सीढी घाट पहुंचे वहां दुकानदारों को स्वच्छता संबंधी दिशानिर्देश भी दिये कुछ दुकानदारों को गंदगी करने पर फटकार भी लगाई चेतावनी भी दी आगे से गंदगी करने पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।

सीढी घाट पर प्राकृतिक झिर देखी उसकी स्वयं बैठकर सफाई की घाट पर उपस्थित सैकड़ो लोग यह देखकर अचंभित हुए कि इतने बडे IAS अधिकारी स्वयं अपने हाथ से सफाई कर रहे हैं ऐसे नर्मदा भक्त बडे अधिकारी जिले मे कम ही देखने को मिलते हैं जन चर्चा का विषय है कि ऐसे अधिकारी जिले में होगें तो मां नर्मदा तटों की स्थिति बहुत अच्छी हो सकती है।

इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने भी मीडिया के समक्ष अपने विचार रखें l आज के इस स्वच्छता अभियान को नर्मदा भक्तों के साथ साथ राष्ट्रीय श्रम जीवी पत्रकार साथी जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी , उपाध्यक्ष अभय हिंदुस्तानी ,सुभाष तेनगुरिया, सतीश लवानिया,चंद्र मोहन शर्मा ,अनिल शर्मा राजा शर्मा,जीवेश चौरसिया, सतेंद्र मिश्रा भी अपना समय निकालकर मां नर्मदा के तटों की सफाई कर सहयोग कर प्रदान रहे है l

Tags :

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश (IAS)

बरमान मेले को लेकर तैयारियां चल रही

अधिकारियों द्वारा किया जा रहा भ्रमण

जरूरी खबरें