: गाडरवारा वार्ड वासी गंदगी से परेशान
Wed, Nov 18, 2020
गाडरवारा। नगर के इंद्रा वार्ड की त्रिवेदी कालोनी में खाली जगह पर बेतहाशा गंदगी से वार्डवासी परेशान है। कालोनी में खाली जगह पर घरों का गंदा पानी एकत्रित होता है जिसके चलते झाड़ियां उग आई है। वार्डवासी शिक्षक टीकाराम कोरी ने बताया की गंदे पानी का जमाव काफी गहराई में है जिसके चलते जहरीले जीव जंतुओं की आवाजाही वहां शुरू हो जाती है जो लोगो के घरों में भी घुसने लगते है। गंदे पानी की बजह से मच्छर भी पनप रहे है।वार्डवासी संजीव दुबे ने बताया की हम लोगो ने नगर पालिका में भी गंदे पानी के भराव की जानकारी दी नपा के कर्मचारी देखने भी आये लेकिन तत्सबन्ध में उनके द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण हम लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वार्डवासी कनछेदी अवस्थी, सोबरन मेहरा, खेमचंद साहू, अनिल यादव, कमल पटेल, रघुवर पटैल, आलोक शर्मा, कनछेदी धानक, कमलेश कौरव सहित अन्य ने नपा प्रशासन से एकत्रित गंदगी एवं झाड़ियों की सफाई की मांग की है ताकि वार्डवासियों को समस्या से निजात मिल सके ।
: नरसिंहपुर गाडरवारा के मिष्ठान दुकानों का किया औचक निरीक्षण
Wed, Nov 18, 2020
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में एसडीएम गाडरवारा के द्वारा गठित जांच दल ने बुधवार को नगर का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की है। दल द्वारा कुल 11 दुकानों का निरीक्षण कर 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दल द्वारा गाडरवारा स्टेशन, पलोटनगंज, पानी की टंकी के पास स्थित सभी जलपान गृह एवं होटलों तथा मिष्ठान विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पलोटनगंज स्थित बाहुवली मिष्ठान भंडार पर दूषित 4 किलो ग्राम मोके पर विनष्ट कराकर बर्फी का नमूना लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान कुल 4 नमूने लिए गए, जो जांच वास्ते खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
इस दौरान तहसीलदार श्री राजेश मरावी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित गुप्ता एवं श्रीमती सारिका दुबे, अन्य अधिकारी और नगरपालिका की टीम मौजूद थी।
: नरसिंहपुर गाडरवारा के मिष्ठान दुकानों का किया औचक निरीक्षण
Wed, Nov 18, 2020
कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इन्ही निर्देशों के परिपालन में एसडीएम गाडरवारा के द्वारा गठित जांच दल ने बुधवार को नगर का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की है। दल द्वारा कुल 11 दुकानों का निरीक्षण कर 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दल द्वारा गाडरवारा स्टेशन, पलोटनगंज, पानी की टंकी के पास स्थित सभी जलपान गृह एवं होटलों तथा मिष्ठान विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पलोटनगंज स्थित बाहुवली मिष्ठान भंडार पर दूषित 4 किलो ग्राम मोके पर विनष्ट कराकर बर्फी का नमूना लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान कुल 4 नमूने लिए गए, जो जांच वास्ते खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
इस दौरान तहसीलदार श्री राजेश मरावी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित गुप्ता एवं श्रीमती सारिका दुबे, अन्य अधिकारी और नगरपालिका की टीम मौजूद थी।