: MP.झाबुआ के कल्याणपुरा थाना प्रभारी को गब्बर का डॉयलाग यूज करना पड़ा भारी
Mon, Nov 16, 2020
मप्र.(झाबुआ) पुलिस अफसर रौब झाड़ने के लिए कई प्रयोग करते हैं। ताकि अपराधियों में उनका खौफ कायम रहे। एमपी के झाबुआ जिले में अपने बारे में बताने के लिए एक पुलिस अफसर ने गब्बर का डॉयलाग मारा है। थाना प्रभारी ने कहा कि 50-50 KM तक जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि डांगी आ जाएगा। थाना प्रभारी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के बाद थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ गई है।
दरअसल, यह मामला झाबुआ जिले के कल्याणपुरा पुलिस स्टेशन का है। इस पुलिस स्टेशन के इंचार्ज केएल डांगी हैं। केएल डांगी अपनी गाड़ी बीच सड़क पर रोक कर कह रहे हैं कि 50-50 KM तक जब बच्चा रोता है तो मां बोलती है कि बेटा चुपा हो जा नहीं तो डांगी आ जाएगा। इस दौरान कुछ पुलिस के जवान सड़क पर खड़े हैं। वहीं, डांगी अपने बारे में बखान करने लिए गब्बर का डॉयलाग मार रहे थे। किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया है।सोशल मीडिया पर
वीडियो वायरल
होने के बाद डांगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। झाबुआ के एएसपी आनंद सिंह ने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि अभी तक थाना प्रभारी डांगी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
: भोपाल मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
Mon, Nov 9, 2020
मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा
भोपाल कलेक्टर ने मिट्टी खोदने पर लगाई रोक
मृतकों की उम्र 5 से 12 साल के बीच
भोपाल के सूखी सेवनिया इलाके के ग्राम बरखेड़ी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी खोदने गए चार बच्चों की मिट्टी धंसकने से मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक, गांव के 7 बच्चे मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदते-खोदते अंदर गहरे में पहुंच गए। मिट्टी धंस गई और 6 बच्चे दब गए। बाहर खड़ी 6 साल की बंटी घटना देख दौड़कर घर गई और परिवार वालों को बताया। परिजन ने सभी छह बच्चों को वहां से निकालकर हमीदिया अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही 4 बच्चों ने दम तोड़ दिया। 2 की हालत गंभीर है। इधर, परिवार वाले बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। उनका कहना है कि हमारे बच्चे तो चले गए, उनकी चीर-फाड़ नहीं करवाना चाहते हैं। मिट्टी में दबने वालों में तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं। एक बच्चा बाहर ही खड़ा था, जिससे वह चपेट में आने से बच गया।
: Narsinghpur ग्राम पंचायत सचिव बिल्थारी निलंबित
Mon, Nov 9, 2020
नरसिंहपुर,
शासकीय कार्यों में वित्तीय अनियमितता, लापरवाही एवं उदासीनता बरतने व स्वेच्छाचारिता एवं कदाचरण करने के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केके भार्गव ने जिले की जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत बिल्थारी के सचिव श्री नेतराम पटैल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह आदेश मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। निलंबन अवधि में श्री पटैल का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय चांवरपाठा रहेगा और उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।