Tuesday 11th of November 2025

ब्रेकिंग

अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति के दिव्यांग खिलाड़ियों ने विंटर गैम मे ट्राफी जीत नाम रोशन किया

प्रतापगढ़ में 3 करोड़ की ड्रग्स व कैश बरामद, जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा की पत्नी रीना समेत 5 गिरफ्तार,

चारो विकासखंड के लोगो का महाकुंभ होगा 9 दिसंबर को सिहोरा में

बस में बैठकर पर्स में रखे जेवर चुराने वाली 2 आरोपी महिला गिरफ्तार

गोटेगांव पुलिस की कार्यवाही, गांजा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार। • लगभग 1.5 किलोग्राम गांजा जप्त।

करवाचौथ की चाँदनी में : सुशील शर्मा की कलम से

Aditi News Team

Fri, Oct 10, 2025

करवाचौथ की चाँदनी में

दिन भर का उपवास,

ओंठों पर मौन,

नेत्रों में प्रतीक्षा,

और हृदय में अनकही प्रार्थना

वही तो है करवाचौथ का सौंदर्य।

न कोई अलंकार

इतना उज्ज्वल होता,

जितनी उजास उस स्त्री के मुख पर होती है

जो अपने प्रिय के लिए

भूख-प्यास भूल जाती है।

वो जब थाली में दीप सजाती है,

तो मानो चाँद की आरती उतारती हो,

वो जब छलनी से देखती है उसे,

तो लगता है जैसे समय ठहर गया हो।

करवाचौथ कोई एक दिन नहीं,

यह तो उन असंख्य क्षणों का स्मरण है

जो दो आत्माओं ने साथ जिए हैं

हँसी में, आँसुओं में,

संघर्ष में, और सपनों में।

वो जो सुबह जल्दी उठती है

मन ही मन कहती है

उनकी उम्र लंबी हो प्रभु,

वो स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें।

और उस क्षण उसका व्रत

केवल पति के लिए नहीं,

पूरे परिवार, पूरे प्रेम के लिए हो जाता है।

पति भी जानता है

यह उपवास शरीर का नहीं,

यह विश्वास का है।

यह उस नारी का मौन उद्घोष है

कि हमारा रिश्ता देह से नहीं,

प्राण से जुड़ा है।

कभी सोचता हूँ

यह पर्व केवल स्त्री का क्यों कहा जाए?

हर वह पुरुष भी व्रती है,

जो अपनी पत्नी के सुख के लिए

रात भर अस्पताल में जागा है,

जिसने अपने अरमानों को रोका है

उसकी मुस्कान के लिए।

करवाचौथ का चाँद

साक्षी है उन सभी प्रेमों का

जो शब्दों से नहीं,

नजरों से बोले गए,

जो समय के पार टिके हैं

विश्वास की लौ बनकर।

जब वह चाँद उगता है

तो जैसे हर आँगन में

आशीर्वाद उतरता है।

पायल की झंकार में

भक्ति गूंजती है,

दीपक की लौ में दुआ झिलमिलाती है।

उस क्षण पति के नेत्रों में

एक विनम्र कृतज्ञता होती है,

जैसे कह रहे हों

तुम्हारे बिना अधूरा था मैं,

अब सम्पूर्ण हूँ।

और स्त्री के नेत्रों में

एक गहराई होती है,

जैसे कह रही हो

यह जीवन कठिन सही,

पर तुम्हारे संग सहज है।

सच्चा प्रेम व्रत नहीं माँगता,

फिर भी वह व्रत में निखरता है,

क्योंकि व्रत का अर्थ है

स्वार्थ का विसर्जन,

और यही तो प्रेम का भी अर्थ है।

चाँदनी जब धरती पर उतरती है,

दोनों हाथ जोड़कर देखते हैं

मानो दोनों कह रहे हों

हे समय, हमें ऐसे ही रखो,

एक दूजे की आस्था बने रहें।

करवाचौथ की यह रात्रि

सिर्फ दाम्पत्य नहीं सजाती,

यह सिखाती है

संबंध प्रेम से पलते हैं,

त्याग से टिकते हैं,

और विश्वास से अमर होते हैं।

अगली सुबह जब सूरज उगता है,

तो वो स्त्री मुस्कुराती है

जैसे चाँदनी उसके भीतर बस गई हो,

और वो कहती है

व्रत समाप्त हुआ,

पर प्रेम का व्रत तो आजीवन है।

करवाचौथ केवल चाँद

को देखने का पर्व नहीं,

यह हृदयों के मिलने का पर्व है।

जहाँ प्रेम, धैर्य, और समर्पण

दोनों के जीवन को उजाला बना देते हैं।

सुशील शर्मा

Tags :

सुशील शर्मा

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

करवाचौथ की चाँदनी में

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन