Friday 26th of September 2025

ब्रेकिंग

प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर भड़काने का आरोप है

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का वायरल वीडियो, बोले आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में। • लगभग 20.54 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग ₹ 2 लाख रूपये।

OPERATION EAGLE CLAW

गाडरवारा इनर व्हील क्लब पिक पेटल्स द्वारा गरबा का आयोजन : शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के मंगलमय हर्षमय प्रसंग के अवसर पर जिलेभर में गरबा डांडिया की धूम

Aditi News Team

Fri, Sep 26, 2025

गाडरवारा इनर व्हील क्लब पिक पेटल्स द्वारा गरबा का आयोजन

गाडरवारा। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के मंगलमय हर्षमय प्रसंग के अवसर पर जिलेभर में गरबा डांडिया की धूम मची हुई है, इसी श्रृंखला में स्थानीय इनर व्हील क्लब पिक पेटल्स द्वारा गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें केवल अनुकरणीय, प्रशंसनीय और अभिनंदनीय बात यह है कि महिलाओं और युवतियों के लिए यह कार्यक्रम सुखदेव भवन में आयोजित हुआ।जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुरषों को शामिल नहीं किया गया ,कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष अंकित जैन, सेक्रेटरी रिमझिम जैन और क्लब की सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन के साथ हुई।इसके पश्चात फ्री स्टाइल गरबा प्रारंभ हुआ. महोत्सव में ऑल ओवर परफॉर्मेंस देकर शिवानी प्रंतवानी गरबा क्वीन बनी। वहीं मेघा सोनी को बेस्ट गरबा डांसर का अवार्ड मिला। बेस्ट ड्रेस के लिए पलक शेषनी और अंजली शुक्ला को नामांकित किया गया। साथ ही कंसोलेशन प्राइज रौनक यादव प्रियंका अग्रवाल खुशबू जेठवानी को दिए गए।महिला संगठनों ने इस आयोजन को सिर्फ महिलाओं के लिए रखे जाने पर सर्वत्र सराहना की जा रही है ।

Tags :

गाडरवारा

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व के मंगलमय हर्षमय प्रसंग के अवसर पर जिलेभर में गरबा डांडिया की धूम

जरूरी खबरें