गाडरवारा"नवरात्रि सुरक्षा दल" के आई कार्ड हुए वितरित। : अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।

Aditi News Team
Fri, Sep 26, 2025
"नवरात्रि सुरक्षा दल" के आई कार्ड हुए वितरित।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।
गाडरवारा। शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समिति को होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक मंच पर लाने के प्रयास के साथ "माई की महापंचायत" नामक मंच का विगत दिवस गठन किया गया। जिसके माध्यम से पुलिस प्रशासन को निम्न बिंदुओं में सहयोग हेतु ज्ञापन सौंपा दिया गया था। जिसके परिपालन "नवरात्रि सुरक्षा दल" के आई कार्ड अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रत्नेश मिश्रा की विशेष उपस्थिति में और माई की महापंचायत के माध्यम से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में शहर समस्त दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों को वितरित किए गए। इस कार्ड के माध्यम से पुलिस प्रशासन और दुर्गा उत्सव समिति के बीच सामंजस बनाते हुए यातायात व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था में सहभागिता दर्ज कराना मुख्य उद्देश्य है।
Tags :
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।
आशीष राय