Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

स्टेडियम ग्राउंड में प्रस्तावित मेले को अन्यत्र स्थानांतरित करने : नरसिंहपुर में खिलाड़ियों ,खेल प्रेमी एवं मॉर्निंग, ईवनिंग वॉक संगठन ने सौंपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन,

Aditi News Team

Thu, Jan 29, 2026

रिपोर्टर संदीप राजपूत

स्टेडियम ग्राउंड में प्रस्तावित मेले को अन्यत्र स्थानांतरित करने

नरसिंहपुर में खिलाड़ियों ,खेल प्रेमी एवं मॉर्निंग, ईवनिंग वॉक संगठन ने सौंपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन,

नरसिंहपुर/स्टेडियम ग्राउंड के बीचों-बीच मजदूरों द्वारा गड्ढे खोदे जा रहे थे। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यहां किसी स्वदेशी मेले का आयोजन प्रस्तावित है। जिले में स्वदेशी मेले के आयोजन का हम सभी स्वागत करते हैं, किंतु उसके लिए स्थान का चयन अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना आवश्यक है।

स्टेडियम ग्राउंड ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। वर्ष 1972 में यहां भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच का आयोजन हो चुका है। इसके अतिरिक्त यह नगर का एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे विभिन्न खेलों की अभ्यास करते हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शारीरिक दक्षता (फिजिकल) की तैयारी करते हैं। साथ ही शहर के हजारों नागरिक, बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठजन यहां प्रातः एवं सायं नियमित रूप से भ्रमण एवं व्यायाम हेतु आते हैं।

अतः आदरणीय कलेक्टर महोदया से विनम्र निवेदन है कि जनहित एवं इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उक्त मेले के आयोजन हेतु किसी अन्य उपयुक्त स्थान को स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें, ताकि स्टेडियम ग्राउंड की गरिमा, ऐतिहासिक महत्व एवं जनभावनाओं का सम्मान बना रह सके।

Tags :

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह

जरूरी खबरें