स्टेडियम ग्राउंड में प्रस्तावित मेले को अन्यत्र स्थानांतरित करने : नरसिंहपुर में खिलाड़ियों ,खेल प्रेमी एवं मॉर्निंग, ईवनिंग वॉक संगठन ने सौंपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन,
Aditi News Team
Thu, Jan 29, 2026
रिपोर्टर संदीप राजपूत
स्टेडियम ग्राउंड में प्रस्तावित मेले को अन्यत्र स्थानांतरित करने
नरसिंहपुर में खिलाड़ियों ,खेल प्रेमी एवं मॉर्निंग, ईवनिंग वॉक संगठन ने सौंपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन,
नरसिंहपुर/स्टेडियम ग्राउंड के बीचों-बीच मजदूरों द्वारा गड्ढे खोदे जा रहे थे। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यहां किसी स्वदेशी मेले का आयोजन प्रस्तावित है। जिले में स्वदेशी मेले के आयोजन का हम सभी स्वागत करते हैं, किंतु उसके लिए स्थान का चयन अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना आवश्यक है।
स्टेडियम ग्राउंड ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। वर्ष 1972 में यहां भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच का आयोजन हो चुका है। इसके अतिरिक्त यह नगर का एकमात्र ऐसा मैदान है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे विभिन्न खेलों की अभ्यास करते हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शारीरिक दक्षता (फिजिकल) की तैयारी करते हैं। साथ ही शहर के हजारों नागरिक, बच्चे, महिलाएं एवं वरिष्ठजन यहां प्रातः एवं सायं नियमित रूप से भ्रमण एवं व्यायाम हेतु आते हैं।
अतः आदरणीय कलेक्टर महोदया से विनम्र निवेदन है कि जनहित एवं इस ऐतिहासिक स्थल के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उक्त मेले के आयोजन हेतु किसी अन्य उपयुक्त स्थान को स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें, ताकि स्टेडियम ग्राउंड की गरिमा, ऐतिहासिक महत्व एवं जनभावनाओं का सम्मान बना रह सके।
Tags :
अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)
नरसिंहपुर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह