Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

: ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य के लिए जिले में खरीदी केन्द्र निर्धारित राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरुप 8 अगस्त तक की अवधि में होगा उपार्जन का कार्य

ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य के लिए जिले में खरीदी केन्द्र निर्धारित राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरुप 8 अगस्त तक की अवधि में होगा उपार्जन का कार्य नरसिंहपुर, 16 जुलाई 2025. उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी उपार्जन नीति के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025- 26) में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन का कार्य जारी निर्देशों का पालन करते हुए जिले में 8 अगस्त 2025 तक की अवधि में किया जायेगा। जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वर्ष 2025 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन कार्य के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025- 26) में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से स्लाट बुक कर अपने नजदीकी उपार्जन केन्द्र पर उपज विक्रय कर सकते हैं। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नरसिंहपुर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन के लिए तहसील करेली के अंतर्गत सेन्ट्रल वेयर हाउस- सीडब्ल्यूसी कठौतिया संस्था- सेवा सहकारी समिति डांगीढाना व सेन्ट्रल वे.हा.- सीडब्ल्यूसी कठौतिया संस्था- सेवा सहकारी समिति नयागांव, तहसील गाडरवारा के अंतर्गत एमपीडब्ल्यूएलसी- 7 कैम्पस गाडरवारा संस्था- सहकारी विप. समिति गाडरवारा, नूर वेयरहाउस डमरूघाटी संस्था- सेवा सहकारी समिति चिर्रिया, आर. लक्ष्मण वेयरहाउस गाडरवारा संस्था- सेवा सहकारी समिति इमझिरी, आंनद लॉजिस्टिक कार्यों. सालीचौका संस्था- सेवा सहकारी समिति पचामा, आयरा वेयरहाउस सांईखेडा रोड संस्था- सेवा सहकारी समिति सासबहू, ऋषभ वेयरहाउस गाडरवारा, सहकारी विपणन समिति खुलरी, मॉ गुर्जर- 36 वेयरहाउस गाडरवारा संस्था सेवा सहकारी समिति खुर्सीपार, श्री रघुवंशी वेयरहाउस कौडिया संस्था- सेवा सहकारी समिति नरवारा व रामानुज वेयरहाउस कामती गाडरवारा संस्था- सेवा सहकारी समिति महगुवा खुर्द, तहसील गोटेगांव के अंतर्गत जीपी वेयरहाउस कमोद संस्था- सेवा सहकारी समिति बढैयाखेडा, श्री कृष्णा वेयरहाउस रहली संस्था- सेवा सहकारी समिति कमोद, हुकुमचंद- 14 वेयरहाउस श्रीनगर संस्था- सेवा सहकारी समिति जमुनिया व साहू वेयरहाउस श्रीनगर संस्था- सेवा सहकारी समिति चांदनखेड़ा, तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत श्री मॉ वेयराहाउस राजमार्ग संस्था- सेवा सहकारी समिति मुर्गाखेडा, अमलताश एण्ड कंपनी रमपुरा संस्था- सेवा सहकारी समिति बिल्थारी, भूमि वेयर हाउस व डोभी ईश्वरपुर संस्था- सेवा सहकारी समिति डोभी, तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत सीडब्ल्यूसी मंडी नरसिंहपुर संस्था- सेवा सहकारी समिति लोकीपार और तहसील सांईखेडा के अंतर्गत केशवानंद वेयरहाउस पालीखैरी संस्था सेवा सहकारी समिति रम्पुरा को खरीदी केन्द्र बनाया गया है।

Tags :

जरूरी खबरें