Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

देवरी--हॉकी प्रतियोगिता का खिताब सिवनी के नाम : मुख्य अतिथि रहे-- मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

Kamar Rana Aditi News

Sun, Jan 25, 2026

राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब सिवनी के नाम, केरल को हराया

देवरी (रायसेन)।

शहीद प्रकाश गुप्ता की स्मृति में नगर देवरी के शहीद प्रकाश स्टेडियम में आयोजित 49वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हुआ। फाइनल मैच में सिवनी की टीम ने केरल को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल सागर और केरल के बीच हुआ, जिसमें केरल ने सागर को 5–4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल सिवनी और उमरिया के बीच खेला गया, जिसमें सिवनी ने उमरिया को 5–1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

शाम 4 बजे से खेले गए फाइनल मुकाबले में हजारों दर्शक मौजूद रहे। सिवनी और केरल के बीच खेला गया यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 गोल करने में सफल रहीं, जिसके बाद मैच का निर्णय (शूटआउट) के माध्यम से किया गया। शूटआउट में सिवनी ने केरल को 1 गोल से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

विजेता टीम सिवनी को मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा ₹51,000 की नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की गई, वहीं उपविजेता केरल टीम को ₹31,000 की राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल ,देवरी मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार लोधी मौजूद रहे

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों एवं जिलों की राष्ट्रीय स्तर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में केरल, हरियाणा (करनाल), दुर्ग (छत्तीसगढ़), रायपुर, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डोंगरी, अमरावती, जबलपुर, भोपाल, भुसावल, झांसी, होशंगाबाद एवं नरसिंहपुर सहित अनेक स्थानों की टीमें शामिल रहीं।

इस महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, हेमंत रघु, संजीव चौरसिया, सैयद खालिद एवं प्रदीप मामा का विशेष योगदान रहा।

सचिव लईक खान, कोषाध्यक्ष पियूष गुप्ता, सहसचिव पार्षद अशोक मामा, अयाज खान, देवेंद्र रघुवंशी एवं राजेश सोनी रहे।

संगठन मंत्री वीरेंद्र रघु, गजेंद्र रघु एवं गुड्डू रघु रहे।

फील्ड प्रभारी के रूप में मुकेश चौरसिया, सैयद आरिफ, सचिन रघु एवं सत्यम रघु ने व्यवस्थाएं संभालीं।

वहीं कॉमेंटेटर के रूप में खलीक नाना, अनिल पुरोहित एवं जियाउर रहमान ने अपनी भूमिका निभाई। something...

Tags :

स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

जरूरी खबरें