Friday 26th of September 2025

ब्रेकिंग

प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर भड़काने का आरोप है

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का वायरल वीडियो, बोले आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में। • लगभग 20.54 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग ₹ 2 लाख रूपये।

OPERATION EAGLE CLAW

गाडरवारा विद्युत समस्या को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन : कठोतिया भमका के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कलावती ब्यारे को 11 के वी,ए जी,लाइन खराब होने के संदर्भ में ज्ञापन दिया

Aditi News Team

Thu, Sep 11, 2025

विद्युत समस्या को लेकर किसानों ने सौपा ज्ञापन

गाडरवारा । ग्राम कठोतिया भमका के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी कलावती ब्यारे को 11 के वी,ए जी,लाइन खराब होने के संदर्भ में ज्ञापन दिया है । किसानों ने बताया कि ग्राम कठौतिया एवं भमका ग्राम की लाइन 9-10 दिन से खराब है जिसके कारण हमारी धान की फसल खराब हो रही है तापमान अधिक है खेतों का पानी सूख गया है पानी की फसल को अति आवश्यकता है अगर पानी नहीं मिला तो फसल खराब होने की कगार पर है बिजली विभाग में बात करी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है महोदय जी से निवेदन है कि हमारी लाइट को जल्दी से जल्दी ठीक कराने की कृपा करें ताकि हमारी फसल सूखने से बच सके । किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बिजली सुधार कार्य नहीं किया गया तो सभी किसान मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने वालो में आशीष शर्मा, सुदामा प्रसाद कौरव, रामस्वरूप साहू, अन्नाराम विश्वकर्मा, संतोष कुमार, रघुवीर, बड़ेलाल , प्यारे लाल, सचिन कौरव आदि प्रमुख थे ।

Tags :

कठोतिया, भमका

11 के वी,ए जी,लाइन खराब होने के संदर्भ

SDM को सौंपा ज्ञापन

ग्राम कठौतिया एवं भमका ग्राम की लाइन 9-10 दिन से खराब है

जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें

जरूरी खबरें