चीचली पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ गांजा पर जोरदार कार्यवाही
Aditi News Team
Tue, Oct 7, 2025
रिपोर्टर प्रवीण सोनी
अवैध मादक पदार्थ गांजा पर जोरदार कार्यवाही
घटना का विवरण - चीचली पुलिस को दिनांक 06-07.10.2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रात्रि करीबन 10 बजे ग्राम थलवाडा-सूखाखैरी मेन रोड के किनारे कच्चे रास्ते पर आरोपी कन्हैया ओझा निवासी थलवाडा के कब्जे से 1.530 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जो थाना चीचली में अपराध क्र. 279/2025 धारा 8,20,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश पतासाजी जारी है।
जप्ती का विवरण - अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल कार्यवाही की गई जो 01 किलो 530 ग्राम कीमति करीबन 35,000/- रूपए।
आरोपी की गिरफ्तारी विवरण – कन्हैया ओझा पिता बाबूलाल ओझा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थलवाडा थाना चीचली नरसिंहपुर।
टीम का नाम - थाना प्रभारी चीचली उनि संग्राम सिंह, उनि बबीता पहाडे, सउनि इंद्रपाल सिंह, प्रआर 80 अमित पटेल, आरक्षक 535 मोहित यादव, आर 79 आदर्श पाठक, आर 547 सुनील, आर 408 सत्य, आर 74 राकेश, आर 661 सोनम, मआर 143 साधना, मआर 669 वंदेश्वरी ।
Tags :
अदिति न्यूज (सतीश लमानिया)
अवैध मादक पदार्थ गांजा पर जोरदार कार्यवाही
चीचली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नशे के खिलाफ चीचली पुलिस की कार्यवाही
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन