Friday 26th of September 2025

ब्रेकिंग

प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को कथित तौर पर भड़काने का आरोप है

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी की रही विशेष उपस्थिति।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे का वायरल वीडियो, बोले आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में। • लगभग 20.54 ग्राम स्मैक जप्त, कीमत लगभग ₹ 2 लाख रूपये।

OPERATION EAGLE CLAW

जबलपुर नवागत कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार : नवागत कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने आज अधिकारियों के साथ की परिचात्‍मक बैठक ,राजस्‍व रिकार्ड रूम का किया अवलोकन

Aditi News Team

Fri, Sep 12, 2025

जबलपुर नवागत कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

अधिकारियों के साथ की परिचात्‍मक बैठक

राजस्‍व रिकार्ड रूम का किया अवलोकन

नवागत कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने आज अपरान्‍ह कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्‍टर श्री सिंह ने नर्मदा पूजन कर जिले की बेहतरी के लिए आशीर्वाद प्राप्‍त किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी राजस्‍व व अन्‍य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों के साथ की परिचात्‍मक बैठक

नव पदस्‍थ कलेक्‍टर श्री सिंह ने आज पदभार ग्रहण करने के पश्‍चात सभी जिला अधिकारियों के साथ परिचात्‍मक बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से उनके विभागीय कार्यों व प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की प्राथमिकता के विषयों को गंभीरता से देखें व उन्‍हें क्रियान्‍वित करें। आमजन की समस्‍याओं का निराकरण तत्‍परता से करें। उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्‍पलाईन व अन्‍य जन शिकायतों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में व संतुष्टि के साथ करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि आदि सेवा पर्व एक बड़ा अभियान है, जो 17 सितम्‍बर से शुरू हो रहा है, अत: इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दें। 17 सितम्‍बर को आयोजित ब्‍लड डोनेशन कैम्‍प के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्‍होंने कहा क‍ि जिले में खाद वितरण की सतत् मॉनिटरिंग करते रहे, ताकि किसानों को समय पर खाद उपलब्‍ध हो सके। कलेक्‍टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि 18 सितम्‍बर को राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथाशाह के बलिदान दिवस पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम प्रस्‍ताव‍ित है, अत: इसकी भी तैयारी कर ली जाये। शासन की प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना व पेंशन के सभी प्रकरणों का निराकरण समय पर करें। नवरात्रि व दशहरा पर्व के दौरान कानून व्‍यवस्‍था की चर्चा करने के साथ ही नमो मैराथॉन व ग्राम स्‍तर पर नमो उपवन के संबंध में आवश्‍यक निर्देश भी दिये।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने देखा राजस्‍व रिकार्ड रूम

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्‍चात कलेक्‍टर कार्यालय स्थित अपडेटिड राजस्‍व रिकार्ड रूम का अवलोकन किया और इसके संबंध में संबंधित अधिकारी से आवश्‍यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने कलेक्‍ट्रेट भवन में स्थित अन्‍य विभागों के कार्यालयों को भी देखा।

Tags :

जबलपुर नवागत कलेक्टर ने संभाला पदभार

कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह ने ग्रहण किया कार्यभार

जरूरी खबरें