ग्राम पंचायत दिघावन में अतिक्रमण को लेकर दिया ज्ञापन : 14 एकड़ कब्जे को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
Kamar Rana Aditi News
Thu, Nov 13, 2025
14 एकड़ तालाब से कब्जा हटाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सोपे ज्ञापन
देवरी रायसेन--- देवरी क्षेत्र के ग्राम दिघावन में कई वर्षों से कुछ लोग सरकारी तालाब पर अतिक्रमण किए हुए हैं जिसको लेकर ग्राम वासियों ने पंचायत के लेटर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर देवरी तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि दिघावन में कई वर्षों से 14 एकड़ का तालाब है जो लगभग विगत 12 वर्षों से कुछ लोग जिस पर अतिक्रमण किए हुए हैं और कृषि का कार्य कर रहे हैं वहीं ग्राम वासियों का कहना है कि यह तालाब कुछ लोगों ने लीज पर 2017 में लिया था जिस पर मछली पालन के लिए लिया गया था लेकिन उसे पर मछली पालन नहीं किया जा रहा और कृषि का कार्य किया जा रहा है जिसमें फसल उगाई जा रही है और शासन को चूना लगाया जा रहा है जिसको लेकर दिखावन के सभी लोग कई दिनों से इस ताला पर हुए अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से लेकर मंत्री तक के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इसका अतिक्रमण नहीं हटाया गया है अब ग्राम वासियों ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे देवरी तहसील में पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और मांग किया कि जल्द से जल्द इस तालाब का अतिक्रमण हटाया जाए नहीं तो समस्त ग्रामवासी NH 45 हाईवे पर पहुंचकर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी ग्रामीणों का कहना है कि जो भी लोग अतिक्रमण करें है, उन्होंने तालाब से जो भी कमाई की है उसकी रिकवरी करवाई जाए और वह पैसा समस्त ग्राम वासियों के काम में आ सके ऐसी जगह उसे पैसे को लगाया जा सके और तालाब का अतिक्रमण हटाकर तालाब को पंचायत के अधीन किया जा सके जिससे कि उसमें गौशाला एवं अन्य कार्य लोगों के लिए हो सके क्योंकि इस समय ज्यादा कर किसान गौशाला की मांग कर रहे हैं और शासन की तरफ से जो भी राशि कुछ भावनाओं के लिए आती है तो जगह न होने से राशि वापस हो जाती है इसीलिए इस तालाब को शीघ्रता से अतिक्रमण मुक्त किया जाए जिस की पंचायत का विकास हो सके और पंचायत इसमें कुछ काम कर सके ज्ञापन देने वालों में सरपंच फूल सिंह पवैया भैया जी पाठक लीलाधर लोधी उप सरपंच लीलाधर लिधोरिया भूरा लोधी लक्ष्मी नारायण लोधी अजय लोधी संदीप लोधी मनोज लोधी गोविंद लोधी हाकम से लोधी शंकर से लोधी राजेश लोधी आदि उपस्थित रहे something... something...
Tags :