: मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट
Aditi News Team
Wed, Oct 30, 2024
मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट'
पावन दीप पर्व पर अत्यंत हर्ष का विषय है कि 'ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट' द्वारा आज से 278 मेगावाट की अपनी पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। यह उपलब्धि 'ग्रीन ऊर्जा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता' की ओर मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण कदम है।
ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर तैरता यह 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट' सोलर एनर्जी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि है। कभी अंधेरे में डूबा मध्यप्रदेश आज बिजली के क्षेत्र में सरप्लस है; यह मध्यप्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
हम भविष्य में भी ऐसे नवाचारों को अपनाकर प्रदेश को 'रोशन प्रदेश, स्वर्णिम प्रदेश' बनाए रखने हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे। मुख्यमंत्री मप्र.
Tags :