Saturday 31st of January 2026

ब्रेकिंग

नरसिंहपुर में इंसानियत पर कलंक... कुत्ते के मुंह में दिखा इंसानी भ्रूण, इलाके में फैली दहशत

35वीं राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विनय साहू का चयन, मध्यप्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

सीमांकन आदेश की अनदेखी कर रास्ते की भूमि पर कराई विधिवत नहीं कराई खुदाई,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुरज नगर, भदभदा, भोपाल में

मीठे गीत सुनाकर, तुम हमें सपनों में सुलाते हो, और चुपके-चुपके ही भीतर विभाजन के बीज बो जाते हो।

मुंबई से वाराणसी आई अंकिता ने खोली पुलिस की पोल : इंजीनियर कामयाब,पुलिस नाकाम

Aditi News Team

Sat, Jan 3, 2026

इंजीनियर कामयाब,पुलिस नाकाम..

मुंबई से वाराणसी आई अंकिता ने खोली वाराणासी पुलिस की हिला हवाली की पोल।मोबाइल लुटेरों का हब बन चुकी अध्यात्म की नगरी काशी में पर्यटकों की सुविधाओं-सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। इस दावों की पोल मुंबई से आई एक साफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता ने खोल दिया है.मुंबई के घाटकोपर निवासी अंकिता गुप्ता वाराणसी घूमने आई थी। सोमवार शाम अस्सी घाट की सुंदरता निहार रही थीं। तभी एक शातिर उच्चकें ने 2 लाख ₹ का आईफोन उड़ा दिया।अंकिता ने तुरंत इलाके के भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर ली।पुलिस की सुस्ती और लोकेशन ट्रेस करने में असमर्थता जताई तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकिता ने स्वयं कमान संभाली।अपने तकनीकी कौशल का इस्तेमाल किया और फोन के IMEI नंबर को एक विशेष ऐप के जरिए ट्रैक करना शुरू किया और मोबाइल की लोकेशन का पीछा करना शुरू किया। रात करीब 2 बजे लोकेशन अस्सी घाट से करीब छह किलोमीटर दूर चांदपुर इलाके का मिल गया। मिली।अकेले ही रात में इलाके में पहुंच गई। वहां एक घर में मोबाइल का लोकेशन दिखाई दे रहा था।वहां पहुंच फिर से पुलिस को फोन मिलाया, पुलिस आई लेकिन कमरे की तलाशी लेने की जहमत नहीं उठाई।अंकिता दुबारा भोर में 5 बजे उसी मकान के पास पहुंची। अब सुबह हो चुकी थी तो स्थानीय लोगों से उसने मदद मांगी।जिस कमरे में मोबाइल का लोकेशन बता रहा था उसके बारे में पता किया।पता चला कि राजेंद्र पटेल नामक व्यक्ति का मकान है और जिस कमरे में मोबाइल का लोकेशन दिखा रहा था उसे किराए पर किसी ने लिया था। कमरे पर बाहर से ताला बंद था। यहां रहने वाला फरार था। ताला खुला तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। कमरे में अंकिता के iPhone समेत 15 से 20 महंगे मोबाइल फोन बिखरे पड़े थे.सोचिए वाराणसी पुलिस बाहर से आने वाले पर्यटकों का कितना ख्याल और सुरक्षा व्यवस्था रखती हैं.अब भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक का दावा है कि सूचना पर कार्रवाई की गई है। सर्विलांस से लोकेशन ट्रैस कर मोबाइल बरामद कर लिया गया है

Tags :

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

यूपी पुलिस

जरूरी खबरें