: गणेश उत्सव के पावन उपलक्ष्य में पंचदिवसीय गणेश अथर्वशीर्ष पठात्मक अनुष्ठान यज्ञ

गणेश उत्सव के पावन उपलक्ष्य में पंचदिवसीय गणेश अथर्वशीर्ष पठात्मक अनुष्ठान यज्ञ पतित पावनी माँ नर्मदा तट मौनीबाबा आश्रम में निरंतर चलायमान है। आचार्य पंडित संदीप मिढ़ोतिया एवं समस्त वैदिक विद्वानों की सान्निध्यता में यजमान कल्याणार्थ समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हेतू वैदिक गणेश अथर्वशीर्ष के पाठों का वाचन होगा जिससे सभी का कल्याण प्रभु विध्नहर्ता करेंगे।
Tags :