38 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,असफलता के बिना जीवन मे सफलता नही मिलती – आईएएस चंद्रमोहन सिंह ठाकुर

गाडरवारा। नगर के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान क्रेयान इंटर नेशनल स्कूल में दिशा कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन गाडरवारा नगर की अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख के निर्देशन में स्कूल परिसर में आई ए एस श्री चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर सीहोर, के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिन्होंने अपने उद्बोधन में अपने जीवन के संघर्ष, तथा कैरियर उपयोगी अनेक बातों को विस्तार से बताया।जिसमे सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया।जिसमें कैरियर मार्गदर्शक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों के ख्याती प्राप्त शिक्षाविदो ने क्रमशःएस डी एम सुश्री सृष्टी जयंत देशमुख ने अपने संबोधन में समय प्रबंधन व मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति के बारे में बताया,एस डी ओ पी सुश्री राजेश्वरी कौरव ने पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अवसर व कठिनाइयों, मेडिकल क्षेत्र से डॉ राकेश बोहरे , न्याय विधि क्षेत्र से वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश दुबे ,व महेश बुधौलिया ने वकालत क्षेत्र के अवसर व कठिनाइयों से अवगत कराया।

इंजीनियरिंग क्षेत्र से अभिनव अग्रवाल , चिकित्सा क्षेत्र से प्रोफेसर डॉ भूमि व्यास भोपाल,सी ए भरत काबरा इंदौर,लेफ्टीनेंट कर्नल सचिन शर्मा कश्मीर ने भारतीय सेना ,आर्मी , के क्षेत्र में उपलब्ध सेवा व सम्मान के बारे में बताया प्रतिष्ठित उधोगपति विनीत माहेश्वरी ने व्यवसाय के सिद्धांत व प्रबंधन को,सी ए भरत काबरा इंदौर ने चार्टड एकाउन्ट के बारे में, जबलपुर से पधारे साइंटिस्ट प्रोफेसर डॉ ब्रजेश दीक्षित ने शिक्षा ,एग्रीकल्चर व साइंस पर व्याख्यान दिया।वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने दूरस्थ पहाड़ी बन ग्रामो व स्वास्थ्य शिविरों में अपने सेवा कार्यों की जानकारी दी , तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के छोटे से ग्रामो के छात्र जिन्होंने स्वयं के बल पर कम सुविधाओं में सफलता प्राप्त निमिष उपाध्याय ने गूगल में व हर्षित राय आई आई टी में चयन होने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिसमे गाडरवारा नगर के सभी शासकीय ,अशासकीय स्कूलो के छात्र छात्राओ को कैरियर मार्गदर्शन का लाभ मिला। उपरोक्त कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में संस्था के चेयरमेन के के उपाध्याय ने पुलिस विभाग व शिक्षा क्षेत्र के बारे विस्तार से बताकर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।डायरेक्टर संदीप उपाध्याय ने स्कूल में उपलब्ध सुविधाएं व शिक्षण व्यवस्था के बारे समझाकर , पधारे सभी अतिथियों , छात्र छात्राओ, अभिभावको, पत्रकार बन्धुओ ,तथा स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया प्रिंसिपल डॉ वर्षा ने सफल मंच संचालन कर विभिन्न क्षेत्रों के बारे तथा स्कूल प्रबंधन के बारे बताया।

Aditi News

Related posts