33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
देशव्यापार समाचार

चना, मसूर और सरसों फसल का पंजीयन 10 मार्च तक

चना, मसूर और सरसों फसल का पंजीयन 10 मार्च तक

नरसिंहपुर।रबी सीजन एवं वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) के लिए किसान चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन ई- उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन करा सकेंगे। जिले में गेहूं का पंजीयन कार्य जिन केन्द्रों पर किया जा रहा है, उन्ही केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों का भी पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों एवं सहकारी समितियों द्वारा भी पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, सइबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकेंगे।

पंजीयन के लिए किसान भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लेकर जाए। जिले के किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज विक्रय के लिए निर्धारित केन्द्रों में पंजीयन कराएं।

Aditi News

Related posts