“चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024″
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
नरसिंहपुर,।लोकसभा निर्वाचन- 2024 के होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा व 121- गाडरवारा में शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने और मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं व की गई तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले व पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केरपानी, सरसला, तेंदूखेड़ा, इमझिरा एवं डोभी में बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने यहाँ मतदान दलों के सदस्यों से मॉक पोल एवं अभी तक मतदान केंद्रों पर आये मतदाताओं की जानकारी ली।