37.1 C
Bhopal
May 19, 2024
ADITI NEWS
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
सामाजिक

करेली,ब्रूनो डॉग की स्मृति में , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड पीएफए ने की संगोष्ठी,पशु प्रेमियों ने रखे विचार

भागीरथ तिवारी करेली

ब्रूनो डॉग की स्मृति में  भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड पीएफए ने की संगोष्ठी,पशु प्रेमियों ने रखे विचार

नरसिंहपुर जिले के करेली स्थित बीएसएल स्कूल में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड पिपुल फॉर एनिमल्स संस्था द्वारा मूक पशु पक्षियों के सरक्षण के लिए जन जागरूकता के उद्देश से कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे करेली नगर के पशु प्रेमी उपस्थित हुए । सर्व प्रथम डॉग पर आधारित फिल्म का प्रसारण किया गया ,कार्यक्रम में शक्ति धाम पीठाधीश्वर श्री दिवाकर महराज ने गाय,कुत्ते,वा अन्य पशुओं को धार्मिक महत्व बताते हुए पशुओं से प्रेम करने की बात कही….……….. अन्य वक्ताओं प्रियांशी गौरव शहर की शहर की पशु प्रेमी प्रियांशी गौरव वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र शर्मा बसंत तिंगनाथ,प्रेस परिषद करेली के सचिव मनोज लुनावत डाक्टर सुनील शर्मा , दीपक शर्मा, दीपक कौरव , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण अधिकारी भागीरथ तिवारी अमित बर्मा आदि ने मूक पशुओं के संबंध में सुरक्षा और इलाज के संबंध में बात की वहीं दूसरी ओर पीपल फॉर एनिमल्स पदाधिकारी स्वाति गौरव ने भी वीडियो के माध्यम से मुक पक्षियों की सुरक्षा को लेकर बात कही स्वाति ने बताया कि पी एफ ए संस्था देश में प्रसिद्ध पशु प्रेमी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मती मेनका संजय गांधी की मार्गदर्शन में निर्देशन में किस तरह कार्य कर रही है l

 

ब्रूनो डॉग की मृत्यु की स्मृति में क्यों हुआ अनूठा कार्यक्रम

करेली नगर के प्रेस परिषद करेली के अध्यक्ष , पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष पशु प्रेमी अनुज ममार के यहां पर जर्मन शेफर्ड नश्ल का डॉग था जिसकी मृत्यु 27.04.2024 को हो गई थी, डॉग की तबियत खराब होने पर काफी प्रयास मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि ,पीएफए संस्था के जिला अध्यक्ष भागीरथ तिवारी,मालिक अनुज ममार और पशु चिकित्सको ने किए लेकिन ब्रूनो डॉग की मौत हो गई थी,इसी बात से आहत होकर पशुओं के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश से कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई और कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में नागरिक सामिल हुए ओर सभी ने अपने अपने अनुभव बताए । कार्यकम का संचालन अश्वानी कौरव ने किया आभार अनुज ममार ने किया l

कार्यक्रम में डॉग बना आकर्षण का केंद्र

डॉग की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में नगर के पशु प्रेमी राम रत्न शर्मा अपना डॉग लेकर पहुंच गए,बच्चो सहित उपस्थित जनों ने डॉग की बाफादारी,और मस्ती देखी, डॉग कार्यक्रम मालिक के पास बैठा रहा और आकर्षण के केंद्र बना रहा, शर्मा ने भी अपने डॉग की खासियत बताते हुए उससे होने वाले लाभ बताए ।। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पशु प्रेमी गीत गोविंद पटेल ,रामकुमार विश्वकर्मा , संजीव पटेल, नितिन तिंगनाथ सुभाष कौरव आदि उपस्थित थे l

Aditi News

Related posts