32.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूर्ण कुल 2 लाख 12 हजार 704 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग 

गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूर्ण

कुल 2 लाख 12 हजार 704 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

गाडरवारा। जिले के गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 नवम्बर को मतदान को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को बीते गुरुवार को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से सुबह सामग्री का वितरण हो चुका है । सभी मतदान दल बसों से निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुके है जहाँ पर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत वनांचल पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में खच्चरों की सहायता से मतदान सामग्री भेजी गई एवं मतदान दल के सदस्य भी सेक्टर अधिकारी के साथ पैदल चढ़ाई करते हुए बड़ागांव पहुँचे। विदित हो कि प्रत्येक मतदान दल में चार सदस्य हैं। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 121- गाडरवारा विधानसभा में एक लाख 10 हजार 614 पुरूष, एक लाख दो हजार 86 महिला व 4 अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 12 हजार 704 मतदाता हैं जो 17 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की अवधि में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि गाडरवारा विधानसभा में कुल 229 मतदान केंद्रों में से 173 सामान्य मतदान केंद्र व 56 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं । कुल मतदान केंद्रों में से 30 मतदान केंद्र पिंक (सहेली) बूथ बनाये गए है जिनमे मतदान दल के सभी सदस्य के रूप में महिला कर्मचारियों को मतदान दल में शामिल किया गया है। प्रशासन द्वारा गाडरवारा में 136 वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्र व 2 वीडियोग्राफी वाले मतदान केन्द्र की संख्या है। विदित हो कि 121- गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के तहत 229 मतदान केन्द्र, 252 पीठासीन अधिकारी, 252 मतदान अधिकारी क्रमांक एक, 252 मतदान अधिकारी क्रमांक दो और 252 मतदान अधिकारी अधिकारी क्रमांक तीन सहित कुल एक हजार 8 अधिकारी शामिल है । इसके अतिरिक्त गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल 56 मतदान केन्द्रों में 26 सशस्त्र, 4 सामान्य, 31 होमगार्ड, 30 केन्द्रीय बल व 56 विशेष पुलिस अधिकारी सहित कुल 147 और 173 सामान्य मतदान केन्द्रों में 21 सामान्य, 163 होमगार्ड व 173 विशेष पुलिस अधिकारी सहित कुल 357 पुलिस बल तैनात किये गये हैं। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 229 मतदान केन्द्रों में 275 बैलिट यूनिट, 275 कंट्रोल यूनिट व 298 व्हीव्हीपीएटी मशीनों के माध्यम से मतदान किया जायेगा। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र को 30 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिनमे 30 सेक्टर अधिकारी एवं 30 पुलिस सेक्टर अधिकारी उनके अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे है।

Aditi News

Related posts