नर्मदा शुद्धि के अभियान के तहत शांतिकुंज के आवाहन पर युवा प्रकोष्ठ द्वारा जिले के माँ नर्मदा के प्रमुख तट बरमान पर आज प्रातः से स्वच्छता अभियान किया गया l गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ ने शांतिकुंज के आवाहन पर गंगा सप्तमी 15 मई बुधवार को तेंदूखेड़ा,करेली एवं नरसिंहपुर के परिजनों से बरमान के रेता घाट पर मिशन की परिवेश में पहुंचने हेतु आग्रह कर सभी शाखाओं के परिजनों से अपने क्षेत्र के माँ नर्मदा के प्रमुख तटों पर पहुंचकर नर्मदा शुद्धि अभियान में भागीदारी करने हेतु विशेष प्रार्थना की गईं है l