36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
टेक्नोलॉजी

नरसिंहपुर, जादू नहीं, विज्ञान है” जिला स्तरीय मेले का हुआ आयोजन

जादू नहीं, विज्ञान है” जिला स्तरीय मेले का हुआ आयोजन

नरसिंहपुर।विज्ञान प्रदर्शनी अंतर्गत विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान “जादू नहीं, विज्ञान है” जिला स्तरीय मेले का आयोजन कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को किया गया

 

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, श्री बंटी सलूजा, शिवम तिवारी, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, एडीपीसी श्री जीएस पटेल, योजना अधिकारी, नोडल अधिकारी शिक्षा प्राचार्य श्री अनिल व्यौहार, प्राचार्य श्री एके चौबे, जिला विज्ञान अधिकारी प्राचार्य श्री आरके श्रीवास्तव, जिला शिक्षा क्रीड़ा श्री देवेश वैध, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री समीर त्यागी सहित समस्त विकासखंड विज्ञान समन्वयक, सहायक अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद थे।

 

कलेक्टर सुश्री बाफना ने छात्र- छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि आप में से कौन- कौन वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उन्होंने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बारे में भारत एवं इसरो की उपलब्धि बताई। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी विज्ञान के क्षेत्र में अच्छी पढ़ाई करें, तो आप भी वैज्ञानिक बनकर इसरो में अपनी सेवाएं देकर नरसिंहपुर ज़िले का नाम रोशन कर सकते हैं। आज यहाँ आयोजित इस कार्यक्रम में बतायी गई प्रामाणिक बातों को अपने गाँव एवं परिजनों को बताये कि अंधविश्वास पर ध्यान नहीं दे। जिला शिक्षा अधिकारी एवं टीम को सफल आयोजन की सराहना कर बच्चों को शुभकामनाएं दी।

 

विज्ञान मेले में जिले के प्रत्येक विकासखंड के पांच हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के प्रतिभागी छात्र- छात्राओं द्वारा नजर उतारना, मंत्र शक्ति से आग उत्पन्न करना, नारियल की जटा में आग लगाना, पीलिया झाड़ना, फोटो से भभूत गिरना, नींबू काटने पर खून निकलना, बोतल से आक्सीजन गैस निकालना, हवा में खाली हाथ हिलाकर भभूत निकालना, थर्माकॉल गायब करना, पेपर को जलाकर शब्द निकालना, रंगीन धुँआ बनाना आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुतिकरण कर विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। ढोंगी व पाखण्डी बाबा विज्ञान की इन चमत्कारिक घटनाओं को जनता के बीच जादुई रूप में प्रदर्शित करते हैं एवं अपने आप को सिद्ध साबित करने का प्रयास करते हैं, जबकि ये विज्ञान की चमत्कारिक घटनाएं हैं।

 

विज्ञान मेले में टॉप पांच विद्यालयों में सीएम राइज नरसिहपुर ने प्रथम, हायर सेकेण्डरी स्कूल मुराछ ने द्वितीय, हायर सेकेण्डरी स्कूल केरपानी ने तृतीय, हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगवानी ने चौथा और सीएम राइज विद्यालय सांईखेड़ा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम के दौरान देव चौरसिया, केशव चौधरी, सौरभ नेहरू हायर सेकेण्डरी के छात्र सहित अन्य छात्रों ने प्रश्न मंच में प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की। समस्त टॉप 5 विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

प्रतियोगिता में प्राचार्य पीजी कॉलेज श्री आरके भट्ट, सेवानिवृत सहायक संचालक शिक्षा श्री आरएस शर्मा, सेवानिवृत प्राचार्य श्री आरपी शर्मा, श्री जीएस चौधरी, डाइट व्याख्याता श्री डीके सेन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Aditi News

Related posts