27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल थाना कमला नगर पुलिस ने शातिर नकबजनी के आरोपी को किया गिरफ्तार 03 नकबजनी का किया खुलासा

भोपाल थाना कमला नगर पुलिस ने शातिर नकबजनी के आरोपी को किया गिरफ्तार 03 नकबजनी का किया खुलासा

• सोने चांदी के जेवरात व मंदिर की दान पेटी कीमती 03 लाख रूपये का मशरूका किया बरामद

• आरोपी अकेला देता है वारदात को अंजाम

• आरोपी के विरूध्द शहर के विभीन्न थानो मे दर्ज है चोरी मारपीट व अवैध शराब विक्रय के अपराध

• आरोपी पकडे न जाने के डर से करता था अकेले वारदात

• आरोपी रेकी कर वारदात को देता था अंजाम

• आरोपी बार बार बदलता है अपना निवास स्थान

• आरोपी का थाने मे है 05 साल पुराना स्थाई गिरफ्तारी वारंट

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखवीर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।

उक्त अनुक्रम मे श्रीमती प्रियंका शुक्ला पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 भोपाल श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त टीटी नगर संभाग भोपाल श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना कमला नगर सुश्री निरूपा पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबीर तंत्र विकसित करते हुये नकबजनी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर सोने चांदी के जेवरात व दान पेटी व मंदिर के भगवान के आभूषण कुल किमती 03 लाख रूपये बरामद किये है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 16.03.2024 को फरियादी प्रदीप अस्टेया निवासी गर्वमेन्ट क्वाटर कोटरा ने थाने आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मै अपने परिवार सहित अपने भाई के शादी मे दिनांक 07.03.2024 को ग्वालियर गया था दिनांक 16.03.2024 को अपने परिवार के साथ घर वापस आया मेरे घर के गेट का ताला टुटा हुआ था घर के अंदर का सामान बिखरा पडा था गोदरेज की आलमारी का ताला टुटा हुआ था जिसमे आलमारी के अंदर पुराने सोने के टाप्स एक सोने की लोंग तथा 3-4 हजार रूपये नगद नही है कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी की तलास करते दिनांक 18.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर एक अज्ञात व्यक्ति अंबेडकर नगर पार्क के पास खडा है जो सोने के जेवर ओने पौने दाम मे बेचने कि फिराक मे है कि सूचना पर मोके पर पहुंचकर देखा तो वह पुलिस को देखकर छिपने लगा जब पास मे गये तो वह भागने की कोशिस करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम साहब खान उर्फ सलमान पिता रज्जाक खान उम्र 32 साल नि. म.न. 226 गैस राहत कालोनी थाना निशातपुरा का होना बताया का होना बताया जिससे पास मिले जेवर के संबंध मे पूछताछ कि जो सही उत्तर नही दे पाया हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके व्दारा दिनांक 16.03.2024 को गर्वमेन्ट क्वाटर मे रात्रि के समय चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से और पूछताछ करने पर इसके अतिरिक्त अन्य 02 नकबजनी सैर सपाटा थाना कमाला नगर मे मंदिर मे चोरी तथा कुम्हार पुरा जहांगीराबाद मे घर से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी साहब खान को गिरफ्तार कर 03 नकबजनी के प्रकरण का मशरूका बरामद कर न्यायालय पेश किया गया । आरोपी से अन्य नकबजनी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

पुलिस के व्दारा जप्त किये गये मशरूका का विवरण
1- सोने की चैननुमा हार 01
2- गले का सोने के हार 02
3- कान की बाली 01 जोड
4- चांदी की पायल 02 जोड
5- नाक की लोंग 01
6- कान की टाप्स 01 जोड
7- दान पेटी
8- भगवान का आभूषण रोल्ड गोल्ड 02
9- नगद रूपये 1000 रुपये
कुल कीमत 3,00000 लाख रूपये
गिरफ्तार आरोपी का विवरण – साहब खान उर्फ सलमान पिता रज्जाक खान उम्र 32 साल नि. म.न. 226 गैस राहत कालोनी थाना निशातपुरा

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री निरूपा पाण्डेय , उनि शैलेन्द्र सिंह , उनि अकल सिह , प्रआर 1621 दिनेश सिंह , 947 मुकेश , 1651 छत्रपाल सिंह , प्रआर 415 श्रवण कुमार , मप्रआर 1521 डाली चौरसिया, आर. 1241 कमलेश , तकनीकी सेल मे प्रआर 2630 विश्वप्रताप सिंह भदोरिया , आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह , की सराहनीय भूमिका रही है ।

Aditi News

Related posts