29.1 C
Bhopal
May 17, 2024
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर के प्रमुख समाचार

जयकुमार जैन कुंडलपुर 

कुंडलपुर में भगवान श्री मुनि सुब्रतनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 3 मई को मनाया जाएगा

कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के बीसवें तीर्थंकर भगवान श्री मुनिसुव्रतनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 3 मई को आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के चतुर्विध संघ के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांति धारा ,पूजन ,विधान होगा ।श्री जी का पालना झुलाया जाएगा । आचार्य श्री की पूजन, मुनि श्री के प्रवचन ,मुनि आर्यिका संघो की आहार चर्या होगी। सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना ,पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।

निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज एवं निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज ससंघ का कुंडलपुर से मंगल विहार

कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, जैन तीर्थ कुंडलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के चतुर्विध संघ का सानिध्य लोगों को प्राप्त हो रहा है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्तगण कुंडलपुर पहुंचकर पूज्य बड़े बाबा के दर्शन अभिषेक का लाभ ले रहे हैं वहीं पूज्य मुनि, आर्यिका संघों के दर्शन, आहारचर्या का लाभ प्राप्त हो रहा है। आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान के सानंद संपन्न होने के पश्चात महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के बाद मुनि संघो का विहार का क्रम निरंतर जारी है। 2 मई 2024 को प्रातः निर्यापक मुनि श्री योगसागर जी महाराज ,निर्यापक मुनि श्री नियम सागर जी महाराज, मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ,क्षुल्लक श्री सुधारसागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री चैत्य सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री अपारसागर जी महाराज ,क्षुल्लक श्री तन्मय सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री स्वागत सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री आगत सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री स्वस्ति सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री भास्वत सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री भारत सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री जागृत सागर जी महाराज का मंगल विहार कुंडलपुर से पटेरा की ओर हुआ। मुनि संघ की आहारचर्या पटेरा में संपन्न हुई।

Aditi News

Related posts