भगवान श्री आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के कुंडलपुर में बड़ी संख्या में विराजमान शिष्यों के सानिध्य में भगवान आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाने का मंगल अवसर प्राप्त हुआ। प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांति धारा, पूजन ,आदिनाथ विधान हुआ। परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के मुखारविंद से शांति धारा का वाचन किया गया ।इस अवसर पर प्रथम अभिषेक ऋद्धि मंत्र कलश ,शांति धारा ,छत्र ,चंवर, आरती करने का सौभाग्य श्रेष्टि श्रीमती चिंतामणि सवाईलाल जैन परिवार मुंबई ,सीए अजय उपेंद्र दीपक जैन तलवंडी ,तनिष्क जैन अजीत जैन शिवपुरी ,सुभाषचंद्र सचिन जैन दिल्ली ,शौर्य सचिन प्रियंक सचिन जैन अहमदाबाद ने प्राप्त किया। कुंडलपुर में विराजमान सभी साधु जनों की आहारचर्या संपन्न हुई । सायंकाल भक्तांमर दीप अर्चना , पूज्य बड़े बाबा की महाआरती हुई। मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का लोकप्रिय चर्चित कार्यक्रम शंका समाधान का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें लोगों ने अपनी अपनी शंकाओं का समाधान पाया।