ADITI NEWS
क्राइम

दहेज में बाइक नहीं मिली तो हैवान बना पति, शादी के आठवें दिन पत्नी को गला दबाकर मार डाला

दहेज में बाइक नहीं मिली तो हैवान बना पति, शादी के आठवें दिन पत्नी को गला दबाकर मार डाला

8 दिन पहले सजी थी डोली, दुल्हन के जोड़े में बेटी को किया था विदा, मगर लौटी तो देख सदमे में चला गया पिता

उन्नाव में शादी के 7 दिन बाद दुल्हन की हत्या कर दी गई। शनिवार रात पति ने पहले उसे पीटा, फिर गला दबा दिया। भाई को फोन कर कहा- तुम्हारी बहन की लाश पड़ी है, आकर ले जाओ।

भाई का आरोप है कि बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वो बाइक और नगदी की डिमांड कर रहे थे। जब बहन ने इसका विरोध किया, तो उसे मार डाला।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में लिया है। सास-ससुर, ननद और देवर फरार हैं।

Aditi News

Related posts