मुनि श्री प्रणम्यसागर जी ससंघ, मुनि श्री विनम्र सागर जी ससंघ का कुंडलपुर से मंगल विहार
कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर की पावन धरा पर युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्यों का मंगल समागम हुआ ।16 अप्रैल को ज्येष्ठ श्रेष्ठ मुनिराज श्री समय सागर जी महाराज ने आचार्य पद ग्रहण किया ।भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के पश्चात मुनि संघों का निरंतर कुंडलपुर से विहार का क्रम चल रहा है ।27 अप्रैल शनिवार को सायंकाल संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से प्रथम उपसंघ अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्यसागर जी महाराज, मुनि श्री नीरज सागर जी महाराज ,मुनि श्री निर्मद सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री अनुनय सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री सविनय सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री समन्वय सागर जी महाराज,एवं द्वितीय उपसंघ मुनिश्री विनम्रसागर जी महाराज, मुनि श्री निस्वार्थ सागर जी महाराज ,मुनि श्री निसर्ग सागर जी महाराज , क्षुल्लक श्री हीरक सागर जी महाराज का मंगल विहार सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर से हुआ। निर्यापक मुनिपुंगव श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज का मंगल विहार पटेरा से हिंडोरिया की ओर हुआ। मुनि श्री सौम्यसागर जी महाराज ससंघ, मुनिश्री अजित सागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार पटेरा से हटा की ओर हुआ।