33.8 C
Bhopal
May 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नौ दिवसीय जूनियर कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन

संदीप राजपूत नरसिंहपुर 

स्वर्गीय मणिनागेन्द्र सिंह मोनू भैया की स्मृति में अनेकों कार्यक्रम का हुआ आयोजन,नौ दिवसीय जूनियर कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश राय मौजूद

गोटेगांव – युवाओं के प्रेरणा स्रोत, समाजसेवी स्वर्गीय मणिनागेन्द्र सिंह मोनू पटेल के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर 1 अप्रैल को उनकी याद में सेवाभाभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। मणिनागेंद्र सिंह फाऊंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल के नेतृत्व में कबड्डी कोचिंग कैंप,कैरियर गाइडेंस शिविर एवं अन्य सेवा भावी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में आने को कार्यक्रम लगातार संपन्न हुए गोटेगांव विकासखंड में परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित,धार्मिक ग्रंथ भगवत गीताशील्ड उपहार स्वरूप प्रदान, मां नर्मदा जी में साफ सफाई अभियान, वैशाख मास पर भंडारा, जरूरतमंद को ज़रूरी सामग्री प्रदान एवं अन्य तरह के आयोजन के साथ नेता सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम ग्राउंड में जूनियर कबड्डी नौ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार की शाम को हुआ।

 

मिनी स्टेडियम ग्राउंड में कबड्डी कैंप का समापन

 

स्थानीय नेता सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम में मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल की स्मृति में नौ दिवसीय जूनियर कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। समापन में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश शामिल हुए। समर कैंप के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने सभी कबड्डी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र बांटे और इस आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और कबड्डी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि गोटेगांव में कोंच नीर गुलिया कबड्डी अकैडमी सोनीपत दिल्ली के नेतृत्व में यह कबड्डी कैम्प चल रहा था जिसमें लगभग 120 खिलाड़ी शामिल हुए।

 

मोनू भैया की याद में उनके द्वारा किए गए कार्यों को निरंतर जारी रखा जायेगा: सरदार सिंह

 

मणिनाग्रेन्द्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोनू सभी के सुख-दुख के साथी थे । जरूरतमंद,असहाय लोगों की मदद करना उनका स्वभाव था। हम उनकी याद में उनके द्वारा किए गए कार्यों को निरंतर जारी रखा जायेगा।

 

*समापन कार्यक्रम में यह रहे मौजूद*

 

पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल विधायक महेंद्र नागेश कार्यक्रम के प्रभारी सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे, महंत पीतमपुरी, पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार, निधान सिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष आरती सतीश पटेल,राजू राजपूत,दीपक सोनी, सचिन पाठक, श्याम नायक,डा जितेंद्र चौबे विशाल सिंह पटेल,संदीप विश्वकर्मा, विनोद पटेल,आदित्य पटेल राजेंद्र राय, सरपंच सुधीर पटेल सहित बड़ी संख्या में सरपंच, मणिनाग्रेन्द्र सिंह फाउंडेशन, मोनू भैया मित्र मंडली,आमजन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सरपंच संघ के अध्यक्ष देवदत्त पचौरी ने किया।

Aditi News

Related posts