28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,सर्व ब्राह्मण समाज सभा करेली की आवश्यक बैठक सम्पन्न

भागीरथ तिवारी करेली

करेली,सर्व ब्राह्मण समाज सभा करेली की आवश्यक बैठक सम्पन्न

करेली।सोमबार बाजार सामुदायिक वृद्ध आश्रम में सर्व ब्राह्मण समाज सभा करेली की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रम को निरस्त किया जाए एवं सांकेतिक रूप से परशुराम जी का पूजन एवं संतों का आशीर्वाद वचन का कार्यक्रम रखा जाए बैठक में सर्वप्रथम करेली नगर के वरिष्ठ श्री ताराचंद जी पारासर जी ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जिसमें उन्होंने कहा की करेली नगर में मदार टेकरी मंदिर के पुजारी जी की निर्मम हत्या की गई है अतः इससे हम सभी दुखी हैं और ऐसे में हमें विस्तृत कार्यक्रम करना ठीक नहीं लगता उपस्थित सभी विप्र जनों ने अपने विचार रखे जिसमें सभी ने कहा कि प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक पुजारी जी की हत्या का कोई सुराग नहीं पता किया गया है अतः हम इसके विरोध स्वरूप अपने समस्त कार्यक्रम निरस्त करते है और सांकेतिक रूप से परशुराम जयंती मनाएंगे एवं सभी विप्र जनों ने प्रशासन से अपील की कि हत्यारे को शीघ्र अति शीघ्र पकड़ा जाए एवं पूरे मामले का पटाक्षित किया जाए इस घटना से विप्र समाज के अलावा पूरे नगर में समस्त सनातनी समाज एवं समस्त धर्मावलंबी समाज में रोष व्याप्त है l मदार टेकरी के मंदिर के पुजारी पंडित हरनारायण शर्मा की रविवार की रात्रि गला दबाकर हत्या कर दी गई थी l इस हत्या को लेकर समाज के साथ साथ अन्य समाज के द्वारा भी ज्ञापन शहर और जिले में इस हत्या के विरोध में दिए गए थे उपयोग को पकड़ने को लेकर ज्ञापन दिए गए थे इनके ज्ञापनों देने के बाद भी जिला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने से विप्र समाज और अन्य समाजो में रोष व्याप्त है सनातन सर्व ब्राह्मण समाज करेली के पदाधिकारी का सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिए गए l

Aditi News

Related posts