24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
टेक्नोलॉजीदेश

अग्नि-4 इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल अभ्यास परीक्षण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 06 जून, 2022 को शाम साढ़े सात बजे के करीब किया गया। यह सफल परीक्षण सामरिक बल कमान की देखरेख में किए गए नियमित उपयोगकर्ता अभ्यास लॉन्च का हिस्सा था। इस परीक्षण ने सभी परिचालन मापदंडों के साथ-साथ प्रणाली की विश्वसनीयता को भी सिद्ध किया। सफल परीक्षण ‘विश्वसनीय न्यूनतम डेटेरेंस’ क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है।

Related posts