गाडरवारा,फिोजियोथेरेपी शिविर् का हुआ आयोजन
गाडरवारा।आज दिनांक 5 मई 2024 को स्व. हरिगोविन्द मैथिल कि पुण्य तिथि पर अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति नरसिंहपुर मध्यप्रदेश द्वारा मैथिल फिजियोथेरेपी सेंटर अलका टाकीज के बाजू में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 मरीजों कि थैरपि कर लाभान्वित हुए जिसमें सेरेबल् पॉलिसी वाले दिव्यांगो का परिक्षण एवं परामर्श डा. गणेश मैथिल डा. गनेश पटेल डा श्रीमती अमृता सोनी द्वारा दिया गया दिया गया शिविर का आयोजन अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति एवं फिजियोथेरेपी पॉइंट द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री हर्ष पाठक रहे कार्यक्रम मे अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति नरसिंहपुर ज़िला के अध्यक्ष कुलदीप रजक कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा समिति कोषाध्यक्ष कमलेश रजक मिडिया प्रभारी विनोद चौकसे श्री निखिल साहू राजकुमार अवस्थी गोपाल मैथिल केशव जाटव चिराग चौहान संजू जाटव रिया रजक नेहा कोरी काजल साहू गजेंद्र वर्मा मीना रजक सूरज विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा ।