40.1 C
Bhopal
May 18, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध, शराब पीकर, तेज गति से वाहन चलाने वालें 194 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करनें वालों दी गयी हिदायत

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ’’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध, शराब पीकर, तेज गति से वाहन चलाने वालें 194 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करनें वालों दी गयी हिदायत

जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य :- जिला अंतर्गत मुख्य नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में घटित होने वालें अपराधों पर अुकंश लगाया जा सके।

रोड पर दुकान लगाने वाले, हाथ ठेले, एवं यातायात बाधित करने वालों को दी जा रही समझाईस :-जिले में चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक दिन एक रोड’’ के तहत यातायात पुलिस नरसिंहपुर एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों द्वारा जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ऐसे दुकानदार जो अपनी दुकान का सामान रोड पर रखकर यातायात बाधित करते है एवं हाथ ठेले वाले दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर लगवाया गया एवं भविष्य में रोड पर दुकान न लगाने की हिदायत दी गयी साथ ही चेतावनी दी गयी कि आपके द्वारा पुनः नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आपके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही :– उल्लेखनीय है कि जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में विगत 4 दिनों में यातायात पुलिस द्वारा 82 बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, 14 बिना सीट बेल्ट वाले, 2 तेज गति से वाहन चलाने वाले, 2 तेज आबाज सायलेन्सर, एवं 6 अन्य धाराओं के चालान काटे गये इस प्रकर यातायात पुलिस एवं अन्य थानों द्वारा कार्यवाही करते हुये विगत 4 दिनों में 194 चालान काटे गए जिनसे 67700 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Aditi News

Related posts