34.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विकासखण्ड साईंखेड़ा एवं चीचली में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा का हुआ आयोजन  चीचली ब्लॉक में 1586 एवं साईंखेड़ा ब्लॉक में 1864 छात्र छात्राओं ने की सहभागिता 

विकासखण्ड साईंखेड़ा एवं चीचली में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा का हुआ आयोजन

चीचली ब्लॉक में 1586 एवं साईंखेड़ा ब्लॉक में 1864 छात्र छात्राओं ने की सहभागिता

गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों की चयनित शालाओ में आयोजित की गई। परीक्षा में विकासखण्ड साईंखेड़ा के कुल चयनित विद्यार्थियों में से 1864 की यानि 97.43 % उपस्थिति रही। चीचली ब्लॉक में कुल 1586 छात्र छात्राओं ने सर्वे में सहभागिता की। विदित हो कि उक्त सर्वे कक्षा 3, 6 व 9 हेतु विभिन्न चयनित शासकीय व अशासकीय शालाओं में पूर्ण करायी गया । साईंखेड़ा विकासखण्ड में कुल 45 चयनित शासकीय व अशासकीय शालाओं में उक्त सर्वे किया गया। इस सर्वे में विकासखण्ड साईंखेड़ा से कक्षा तीसरी, छटवीं व नवमीं में क्रमशः 541, 591 व 732 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इसी प्रकार चीचली ब्लॉक में कक्षा 3 से 519, 6 वी से 522 एवं 9 वी से 545 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। विदित हो कि उक्त सर्वे हेतु चीचली ब्लॉक से कुल 57 एवं साईंखेड़ा ब्लॉक से 65 फील्ड इन्विजिलेटर सुबह 7 बजे ही चयनित शालाओ में पहुँच गए थे। दोनों ब्लॉक में सर्वे संबंधी व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन हेतु कंट्रोल रूम बनाकर शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई थी। साईंखेड़ा ब्लॉक में बीआरसी गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा , सर्वे प्रभारी पवन राजौरिया सहित समस्त जनशिक्षक निरंतर इस परीक्षा में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थित हेतु प्रयासरत रहें। इसके साथ ही विकासखण्ड साईंखेड़ा के कंट्रोलरूम मे जनशिक्षक प्रशांत राय, जन शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा से सीज क्लस्टर कॉर्डिनेटर संजय श्रीवास्तव, जीतेन्द्र शुक्ला, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, प्रभात रूसिया उपस्थित रहें तथा विकासखण्ड साईंखेड़ा की समस्त शालाओं में सीज परीक्षा का सुचारू रूप से समन्वय किया। क्षेत्र के चीचली ब्लॉक से बीआरसी डी के पटैल, बीएसी अरुण दुबे, सत्यम ताम्रकार सहित समस्त जनशिक्षक व चयनित शालाओ के प्रभारियों की सक्रियता से सर्वे कार्य पूर्ण हुआ

Aditi News

Related posts