33.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन के सकारात्मक परिणाम को दृष्टिगत रखते हुये बनाये गये 3 और हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन

जबलपुर पुलिस की नयी पहल के तहत 1 जनवरी 2024 से 2 मार्र्गाे को चिन्हित करते हुये बनाया गया था हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन

हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन के सकारात्मक परिणाम को दृष्टिगत रखते हुये बनाये गये 3 और हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन

*☸️बनाये गये हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन☸️*

1-थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक,

2-थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक

3-थाना गोरखपुर अंतर्गत छोटी लाईन से आजाद चौक तक

4-थाना गढा अंतर्गत त्रिपुरी चौक से पिसनहारी मढिया तक

5- थाना विजय नगर अंतर्गत अहिंसा चौक से स्टेट बैंक चौराहे तक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल की संख्या को कम करने हेतु दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने के सम्बंध मे जागरूकता लाये जाने हेतु दो मार्गों को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य जोन बनाया गया र्है ।

नई पहल के तहत 1 जनवारी 2024 से मान्नीय जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों आदि से चर्चा करते हुये दो मार्ग 1- थाना कैंट अंतर्गत सदर मेन रोड पैंटी नाका चौक से गणेश चौक तक, 2-थाना सिविल लाईन अंतर्गत चुंगी नाका से इलाहबाद चौक तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिग प्वाईट लगाये जा रहे है।

इसके पश्चात 3-थाना गोरखपुर अंतर्गत छोटी लाईन से आजाद चौक तक तथा 4-थाना गढा अंतर्गत त्रिपुरी चौक से पिसनहारी मढिया तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये प्रति दिन प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक दोनों मार्गो पर विशेष चैकिग प्वाईट लगाये जा रहे है।

उक्त मार्ग पर बिना हैल्मेंट दुपहिया वाहनं एवं सीट बैल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, अर्थात उपरोक्त चिन्हित दोनों मार्गो पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य है।

दिनॉक 7-2-2024 को पॉचवा हैल्मेट जोन थाना विजय नगर अंतर्गत अहिंसा चौक से स्टेट बैंक चौराहे तक के मार्ग को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट जोन बनाया गया है।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आई.एस.आई. मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य लगाये।

Aditi News

Related posts