32.1 C
Bhopal
May 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,थाना माढेाताल अंतर्गत पति-पत्नि पर हमला कर मंगलसूत्र , पर्स एवं मोबाईल छीनने वाले अज्ञात लुटेरों की तलाश, मारपीट में घायल पत्नि की मृत्यु

जबलपुर,थाना माढेाताल अंतर्गत पति-पत्नि पर हमला कर मंगलसूत्र , पर्स एवं मोबाईल छीनने वाले अज्ञात लुटेरों की तलाश, मारपीट में घायल पत्नि की मृत्यु

थाना माढेाताल में दिनंाक 4-5-24 की रात मरघटाई रोड माढोताल तालाब पुल के पास एक महिला के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लेजाये जाने की सूचना पर थाना प्रभारी माढ़ेाताल श्री विपिन ताम्रकार हमराह स्टाफ के मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहॉ शुभम चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी कजरवारा गोराबजार ने बताया कि वह टेण्ट हाउस का काम करता है दिंनाक 4-5-24 की शाम लगभग 6-30 बजे अपनी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1712 में पत्नी रेश्मा चौधरी , बेटा दक्ष उम्र लगभग ढेड़ वर्ष के साथ पाटबाबा दर्शन करने हेतु निकला था वहां पर लगभग 7-30 बजे पहुॅचा एक घण्टे वहीं रूकने के बाद रात लगभग 8-30 बजे अपनी पत्नी एवं बेटे के साथ मदर टेरेसा अपनी ससुराल जा रहा था जैसे ही रात लगभग 9-45 बजे मरघटाई रोड पुल के पास माढोताल पहुचा तभी उसे चार लोगों ने हाथ दिखाकर जबरन रोका तो उसने बुलेरो रोक दिया और दोनों तरफ के कांच खोल दिया जैसे ही उसने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की तभी 2 लोग उसकी तरफ आये और उसे बुलेरो के अंदर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे, उसने उन्हें रोकने की कोशिश तो उन 2 लोगों में से एक ने वहीं से पत्थर उठाकर उसे सिर में लगातार मारा और उसका मोबाइल छीन लिया , उसे सिर में चोट आ गई , उसी समय अन्य 2 लोगों ने उसकी पत्नी जो उसके बाजू वाली सीट पर बैठी थी के गले से एक सोने का मंगलसूत्र पर्स एवं मोबाइल छीन लिये उसकी पत्नी ने विरोध किया पर नहीं रोक पाई, उन्हौंने उसकी पत्नी की साड़ी से पत्नी का गला घोंट दिया जिससे पत्नी बेहेाश हो गयी इसके बाद उन्हौंने उसकी बुलेरो के कांच पत्थर मारकर तोड़ दिये एवं चारों लोग 2 अलग अलग मोटर सायकल में बैठकर कृषि उपज मंडी रोड तरफ भाग गये वह तुरंत अपनी पत्नी को बेहोश देखकर ससुराल मदर टैरेसा चला गया जिसके बाद वह ससुराल के मोहल्ले वालों की मद्द से पत्नी को गम्भीर स्थिति में मेट्रो अस्पताल लेकर आया जहां से मेडिकल रेफर कर दिया मेडिकल कालेज मे पत्नी रेशमा चौधरी उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया है।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) मेडिकल कालेज एवं घटना स्थल पहुंचे।

 

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 341, 323, 324, 392, 397, 427, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस गोठरिया, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ेाताल श्री विपिन ताम्रकार के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना माढोताल की टीम गठित कर लगायी गयी है। टीमों के द्वारा घटना स्थल के आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे है।

Aditi News

Related posts