30.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, ग्राम पंचायत सीरेगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

ग्राम पंचायत सीरेगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा । माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय , श्री एम.के.शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय सचिव श्री विवेक बुखारिया , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के समन्वयन से ” विश्व स्वास्थ्य दिवस ” के उपलक्ष्य में प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत सीरेगांव में न्यायाधीश डॉ. श्रीमति अंजली पारे , द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में डॉ ० श्रीमति अंजली पारे द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाडरवारा ने शिविर में उपस्थित समस्त व्यक्तियों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ , बीमा एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा विधिक सेवा समिति द्वारा संचालित योजनाओं जैसे विधिक सहायता योजना , विधिक सलाह योजना , पैनल अधिवक्ता योजना , पैरालीगल वॉलेंटियर्स , घरेलू हिंसा अधिनियम एवं बाल श्रम एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई । इसके साथ ही पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री शेख रहीम द्वारा कार्यालय द्वारा संचालित निःशुल्क अधिवक्ता योजना एवं विधिक सहायता एवं सलाह , लीगल एड क्लीनिक की जानकारी से भी जागरूक किया गया । उक्त शिविर में सरपंच महेन्द्र कुशवाहा , सतीश शर्मा स्कूल प्राचार्य धर्मेन्द्र श्रीवास्तव , रामशंकर राजपूत एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति रही एवं पैरालीगल वॉलेंटियर रामकृष्ण राजपूत एवं अखलेश सोनी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

Aditi News

Related posts