Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

गोपाल दास गुप्ता (मरेले ) को प्रदेश महामंत्री बनाया गया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार प्रकोष्ठ की कार्यकारणी का हुआ गठन

उपमुख्यमंत्री ने अनशनरत प्रमोद साहू से की बात, 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वासन

गाडरवारा स्थानीय न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

गाडरवारा जैन मंदिर में चोरी करने वाला शातिर चोर नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में,

बाढ़ आने के कारण नदी के टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया : ग्राम तूमड़ा, थाना सांईखेडा का ममला,नदी में अचानक बाढ़ आने से टापू में फस गए थे 7 ग्रामीण

Aditi News Team

Wed, Sep 10, 2025

बाढ़ आने के कारण नदी के टापू में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया

ग्राम तूमड़ा, थाना सांईखेडा का ममला,नदी में अचानक बाढ़ आने से टापू में फस गए थे 7 ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीना के द्वारा अत्यधिक बारिश के मौसम को देखते हुये लगातार नदी नालो पर सतर्क रहने हेतु जिले के समस्त थानों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।

आज दिनांक 10.09.2025 थाना सांईखेड़ा मे सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम तूमड़ा में दूधी नदी अचानक उफान पर आ गयी थी, जिसके चलते कुछ ग्रामीण नदी के बहाव में बीच टापू पर फंस गये है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना साँईखेड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अन्य विभागों में तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव तथा एनडीआरएफ एवं स्थानीय नागरिकों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही प्रारंभ की तथा मोटर बोट तथा स्थानीय नाविको की मदद से उक्त टापू पर फंसे हुये ग्रामीणों का सुरक्षित बचाव कर बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों के नाम :

• सुमन बाई पत्नी कठोरी कुशवाहा

• रजन बाई पत्नी मुन्नालाल कुशवाहा

• खुम्मा पिता भूरा कुशवाहा

• विनोद कुशवाहा पिता देवी सिंह कुशवाहा

• विजय पिता रामदीन कुशवाहा

• मुन्ना पिता छोटेलाल कुशवाहा

• आशीष पिता मुन्नालाल कुहावाहा सभी निवासी तुमडा थाना साईंखेड़ा

कार्यवाही में सराहनीय भूमिका : उक्त कार्यवाही में सांईखेड़ा तहसीलदार श्री अतुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सांईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक, सउनि सतीश सिंह राजपूत, आरक्षक सुदीप बागरी, तथा एनडीआरएफ से सैनिक हरिकिशन रजक, सैनिक केहर सिंह, सैनिक नरवर सिंह कौरव, सैनिक रामरतन श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।

*पुलिस अधीक्षक, डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वालें अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशसा की गयी एवं पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।*

Tags :

नदी में आई बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला

ग्राम तूमड़ा, थाना सांईखेडा का ममला,

नदी में अचानक बाढ़ आने से टापू में फस गए थे 7 ग्रामीण

रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित निकाला

जरूरी खबरें