मौके पर पहुंचे चावरपाठा SDO अनिमेष जैन ने निरीक्षण कर किया लेआउट : गाडरवारा के कौड़िया में चल रही किसानों की भूख हड़ताल में किसान हुए बीमार,
Aditi News Team
Sat, Dec 13, 2025
गाडरवारा के कौड़िया में चल रही किसानों की भूख हड़ताल में किसान हुए बीमार,
बीमार किसानों को एम्बुलेंस से लाया गया गाडरवारा की सिविल अस्पताल
किसानों के धरने को सुनीता पटेल ने दिया समर्थन,
मौके पर पहुंचे चावरपाठा SDO अनिमेष जैन ने निरीक्षण कर किया लेआउट ,
आपको बता दें कि गाडरवारा कौड़ियां में निस्तार का पानी न निकलने से परेशान किसानो की भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही,जिसमें भूख हड़ताल पर बैठे कुछ किसानों की हुई तबियत खराब,मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने किसानों का किया चेकअप जिन किसानों की हुई थी अधिक तबियत खराब उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गाडरवारा सिविल अस्पताल।
वहीं किसानों के भूख-हड़ताल के तीसरे दिन पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने किसानों के धरने को दिया समर्थन।
वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे चावरपाठा के सहायक यंत्री अनिमेष जैन ने मीडिया से रूबरू होकर बताया किसानों के जल भराव की समस्या पर पानी की निकासी के लिए नाली बनाने को लेकर निरीक्षण कर लेआउट कर आज से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है जो कि शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। इसी कार्य के लिए मौके पर जेसीबी भी पहुंच चुकी है। आगे देखना यह है कि अब किसानों का अगला कदम क्या होगा, पूरी खबर वीडियो में देखिए किसने क्या कुछ कहा, भूख हड़ताल पर बैठे किसानो एवं सुनीता पटेल तथा डॉक्टर एवं सहायक यंत्री की जुबानी पूरे मामले की कहानी।
Tags :
नरसिंहपुर कलेक्टर
अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)
तेंदूखेड़ा विधायक