Sunday 21st of December 2025

ब्रेकिंग

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने किया कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण

नरसिंहपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

एड्स पखवाड़ा अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु नरसिंहपुर पुलिस का विशेष अभियान

शक्ति शुगर मिल कोंडिया में कार्य के दौरान हुए 4 मजदूर हुए घायल

संतमौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय में एड्स पखवाड़ा आयोजित : एड्स पखवाड़ा अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Aditi News Team

Sat, Dec 20, 2025

संतमौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय में एड्स पखवाड़ा आयोजित

एड्स पखवाड़ा अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

तेंदूखेड़ा। संतमौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय तेंदूखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एड्स दिवस से एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। आयोजन के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत सोनी (मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेंद्र सिंह रिपुसूदन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. श्रीमती किरण प्रभा जैन ने की। डॉ. प्रकाश जैन एवं श्री चंद्रभूषण पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। गोष्ठी में डॉ. प्रशांत सोनी एवं डॉ. देवेंद्र सिंह रिपुसूदन ने एचआईवी एवं एड्स के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, किंतु जागरूकता एवं सावधानी से इससे बचाव संभव है। डॉ. प्रकाश जैन ने कहा कि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है और ऐसे रोगियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरण प्रभा जैन ने भी छात्राओं को विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस दौरान कु. शिवानी लोधी (बीएससी तृतीय वर्ष) एवं रिंकीका साहू (बीए प्रथम वर्ष) ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सर्वोदय विद्यालय एनएसएस अधिकारी आशुतोष नारायण नामदेव ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अरुणा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से सीताराम रैकवार, देवानंद धानक, डॉ. रश्मि साहू, श्रीमती महिमा जैन, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती रोमी मालवीय, संतोष लोधी, संतोष पटेल, श्रीमती बुलबुल धाकड़, श्रीमती रसना पटेल, कु. साक्षी पांडे, कु. सोना शर्मा, कु. पूजा वैष्णव, कु. राशि लोधी सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।

Tags :

अदिति न्यूज,(सतीश लमानिया)

संतमौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय तेंदूखेड़ा

राष्ट्रीय सेवा योजना (रा.से.यो.) इकाई एवं रेड रिबन क्लब

जरूरी खबरें