31.8 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

खमरिया की माध्यमिक शाला में समर केम्प जारी ,केम्प में बच्चे सीख रहे नए नवाचार 

खमरिया की माध्यमिक शाला में समर केम्प जारी

केम्प में बच्चे सीख रहे नए नवाचार

क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खमरिया की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ,जिला परियोजना समन्वयक आर पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 6 वी के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन जारी है। प्रतिदिन छात्र छात्राएँ समर केम्प में भाषा एवं संख्या ज्ञान की समझ को विकसित कर रहे है इसके अलावा पढ़ाई से कुछ हटकर फूलों से ग्रीटिंग कार्ड तैयार करना आदि अन्य उपयोगी नवाचार भी सीख रहे है। शाला की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सविता राजपूत ने बताया कि समर केम्प में सभी बच्चे प्रतिदिन उत्साह से नित नए नवाचार सीख रहे है। बच्चे प्रतिदिन खेल तो रोज ही खेलते है लेकिन प्रतिदिन नया सीखकर उन्हें बहुत मजा आता है। समर केम्प का मतलब भी बच्चों को बताया गया है। केम्प के सुचारू रूप से संचालन में मुकेश पगारे,संजय राजपूत, रोशनी पटैल , कविता साहू एवं अर्पणा माहेश्वरी का सहयोग मिल रहा है।

Aditi News

Related posts