24.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई 

नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में नेताजी सुभाषचन्द बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाषचन्द बोस की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर किया गया तदोपरांत छात्र चेतराम केवट एवं आंशि केवट ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम में ऑडियो सिस्टम पर छात्र छात्राओं को सुभाषचंद्र बोस की जीवनी सुनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवभारत साक्षरता अभियान के अक्षर साथी संतोष कहार ने अपने उदबोधन में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जीवनी से जुड़ी जानकारी देते हुए उनसे महापुरुषों की जीवनी पढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को बताया की नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी एवं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा देकर लोगो को स्वाधीनता आंदोलन से जोड़ा था। कार्यक्रम में ज्योति धानक ने भी अपने विचार रखते हुए छात्र छात्राओं से बेहतर पढ़ाई करने की अपील की। कार्यक्रम में शाला के अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts