24.1 C
Bhopal
May 15, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,चाकू अडाकर राहगीर से मोबाईल एवं नगदी रूपये एैठने वाले 02कुख्यात आरोपियों को थाना माढ़ोताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से 48 घंटे में की पूरी संपत्ति जप्त

02 कुख्यात आरोपियों को थाना माढ़ोताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों से 48 घंटे में की पूरी संपत्ति जप्त की

नाम पता गिरफ्तार आरोपी :-

(1) सुनील यादव पिता मलखान यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा थाना माढोताल

(2) भागचंद कुशवाहा पिता रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया थाना मझौली हाल ग्राम सूरतलाई थाना माढोताल

 

*जप्ती -* एक सुअर मार बम, एक चायना बटनदार चाकू , एक बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटर साईकिल , 1 मोबाईल एवं नगदी 1200 रुपये ।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियो में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (शहर/दक्षिण) श्री संजय अग्रवाल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा की टीम के द्वारा सुअर मार बम व एक बटनदार चाईना चाकू लिए दो बदमाशों को पकड़ा गया है।

 

थाना माढ़ोताल में दिनाँक 13/06/2023 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पाटन रोड , सूखा नगर के पास बिना नंबर की पल्सर मोटर साईकिल में दो लडके जिसमें एक लडका काली रंग की शर्ट पहने एक जिंदा सुअर मार बम तथा दूसरा लडका जो सफेद रंग की फुल टीशर्ट पहना है एक धारदार चाकू रखे पाटन बायपास के चक्कर लगा- लगा कर आने जाने वाले लोगो की रैकी कर रहे है कोई घटना कारित कर सकते है, सूचना पर तत्काल दबिश दी गयी मुखबिर के बताए स्थान पर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए जिन्हे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया दोनो दोनो ने नाम पता पूछने पर अपने नाम सुनील यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा थाना माढोताल एवं भागचंद कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया थाना मझौली हाल निवासी ग्राम सूरतलाई थाना माढोताल बताए । दोनों अपने जेब में क्रमशः 1 जिंदा सुअर मार बम व एक नग चाईना बटनदार चाकू रखे हुये मिले जिन्हें जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25 आर्म्स एक्ट एवं 77/177, 13/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 

दोनों को थाना लाकर सघन पूछताछ गयी तो दिनांक 11/06/23 को रात्रि में अपने एक अन्य साथी ओम द्विवेदी के साथ मिलकर कटंगी बायपास पर एक व्यक्ति को चाकू अडाकर जान से मारने की धमकी देकर उसका पर्स व मोबाईल लेना स्वीकार किये जिसके सम्बंध में थाना माढोताल में नंदलाल झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पोनिया थाना कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि पैदल जाते समय मोटर सायकिल सवार 3 व्यक्तियों ने चाकू अडाकर धमकाकर उससे पर्स जिसमें नगदी रूपये थे तथा एक मोबाईल ले लिये हैं रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 429/23 धारा- 341,384,386,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। दोनों आरोपियों की निशादेही पर एक पोक्को कंपनी का एंड्रायड फोन व नगदी 1200 रुपये जप्त करते हुये थाना माढोताल में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 429/23 धारा- 341,384,386,294,506,34 भादवि में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुये फरार आरोपी ओम द्विवेदी की तलाश जारी है ।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* चाकू अडाकर राहगीर से मोबाईल एवं नगदी रूपये एैठने वाले 2 बदमाशों पकड़ा जाकर सुअरमार बम एवं चायना चाकू जप्त करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उनि नीलेश पोर्ते, सउनि सुरेन्द्र बडगैया, सउनि दयाशंकर, प्रधान आरक्षक कपिल, हिमलेश, आरक्षक शशि प्रकाश, दिनेश दुबे, सुदीप, सचिन जैन की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts