30.1 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार 12 किलो 310 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 45 हजार रूपये का एंव 4 मोबाइल जप्त

‘‘अभियान शिकंजा’’ नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की सयुक्त कार्यवाही

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार

12 किलो 310 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख 45 हजार रूपये का एंव 4 मोबाइल जप्त

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) द्वारा जोन के पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी/नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रंाच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा 3 आरोपियों को मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी बरगी श्री मंगल सिंह धुर्वे ने बताया कि दिनंाक 27-8-23 को नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर से सूचना मिली कि 3 लड़के जिनकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष है एक लड़का काली टीशर्ट काला लोवर, दूसरा लड़का लाल धब्बे वाली शर्ट एवं जींस पेंट तथा तीसरा लड़का मटमैली शर्ट काला लोवर पहने हैं तीनों अपने पास हरे कत्थाई रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखे किसी ग्राहक के इंतजार में ग्राम मंगेला मैन हाईवे रोड श्रीराम पराठा प्वाइंट के पास खड़े हैं सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रंाच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल योजनाबद्ध तरीके मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 3 लड़के ग्राम मंगेला श्रीराम पराठा प्वाइंट सेंटर के पास मेन हाईवे रोड पर ढाबा के पास दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम हेमंत रजक उर्फ बिसू पिता गोविन्द रजक उम्र 19 वर्ष निवासी लालमाटी कछियाना घमापुर, हनी उर्फ देवेन्द्र रजक पिता संतोष रजक उम्र 19 वर्ष निवासी द्वारकानगर कछियाना रोड लालमाटी घमापुर, नानु उर्फ अभिषेक पटेल पिता रामलाल पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी रामकृष्ण आश्रम स्कूल के पास घमापुर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेते हुये तीनों के बैगों को खोलकर चैक करने पर सैलो टेप से लिपटे हुये पैकिटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर हेमंत उर्फ बिसू के पास से 4 किलो 60 ग्राम, हनी उर्फ देवेन्द्र रजक के कब्जे से 4 किलो 170 ग्राम एवं नानु उर्फ अभिषेक पटैल के कब्जे से 4 किलो 80 ग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 12 किलो 310 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 2 लाख 45 हजार रूपये का होना पाया गया । उक्त गंाजा के संबंध में पूछताछ पर जिला राजपुर छत्तीसगढ़ में उड़ीसा के रहने वाले पप्पू बारिक से खरीदकर जबलपुर लाना बताये। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 4 मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका:- नारकोटिक कन्ट्रोल यूनिट कार्यालय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक रोही ज्योत्षी, आरक्षक प्रीतम मार्को, उपेन्द्र गौतम की सूचना पर आरोपियों केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक एन. आर. सिन्हा आरक्षक अरविन्द एवं क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक अतुल गर्ग, बलराम पाण्डे, संजय मिश्रा, आरक्षक मोह. इस्माईल, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts