31.8 C
Bhopal
May 14, 2024
ADITI NEWS
हैल्थ

नरसिंहपुर, जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल सम्पन्न

जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल सम्पन्न

नरसिंहपुर।राज्य शासन के निर्देशानुसार सोमवार को शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में कोराना से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम फीवर क्लीनिक एवं संभावित सेंपलिंग व्यवस्था की जांच की गई। जिला चिकित्सालय में स्थापित पीएसए प्लांट को चालू किया गया, जिसमें लगभग 95 प्रतिशत ऑक्सीजन का उत्पादन रहा। ऑक्सीजन की शुद्धता पीएसए प्लांट तथा वार्डों में मरीजों के पलंग पर एक समान पाई गई। संस्था के सभी प्वाइंटों पर आक्सीजन का उचित प्रेशर रहा। इसी तारतम्य में आईसीयू में क्रियाशील वेंटिलेटर की भी जांच की गई, जिसमं उक्त सभी क्रियाशील पाई गई। जिला चिकित्सालय में पीपीई किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, नॉन कांटेक्ट थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर पर्याप्त मात्रा में है। कोरोना से संबंधित सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है।

मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन, आरएमओ डॉ. गुरचरण चौरसिया, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. वीरेंद्र पटैल, संबंधित लैब टेक्नीशियन और स्टाफ मौजूद था।

Aditi News

Related posts